दिल्ली के निवासियों को जल्द ही घर से कूड़ा उठवाने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी. दरअसल, अब दिल्ली नगर निगम (MCD) डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए मासिक उपयोगकर्ता शुल्क लगाने जा रही है. ये सेवा अब तक मुफ्त थी पर अब इसके लिए आपको चार्ज भरना होगा. राष्ट्रीय राजधानी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, 2018 को अधिसूचित किए जाने के सात साल बाद, MCD आखिरकार आवासीय संपत्ति मालिकों से 50 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति माह तक का शुल्क वसूलना शुरू कर देगी. इका सीधा असर राजधानी के संपत्ति मालिकों की जेब पर पड़ेगा.
किस संपत्ति पर कितना लगेगा चार्ज
- 50 वर्ग मीटर तक - 50 रुपये प्रति माह
- 50-200 वर्ग मीटर - 100 रुपये प्रति माह
- 200 वर्ग मीटर से ऊपर - 200 रुपये प्रति माह
- स्ट्रीट वेंडर्स - 100 रुपये प्रति माह
कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए इतना होगा चार्ज
- दुकानें और भोजनालय - 500 रुपये प्रति वर्ष
- गेस्टहाउस/धर्मशाला - 2,000 रुपये प्रति वर्ष
- 50 से अधिक सीटों वाले रेस्तरां - 3,000 रुपये प्रति वर्ष
- होटल (3-सितारा और उससे ऊपर) - 5,000 रुपये प्रति वर्ष
- क्लीनिक, प्रयोगशाला (50+ बिस्तर) - 4,000 रुपये प्रति वर्ष
- बैंक/कोचिंग सेंटर - 2,000 रुपये प्रति वर्ष
- विवाह हॉल - 5,000 रुपये प्रति वर्ष
- खतरनाक अपशिष्ट वाले उद्योग - 3,000 रुपये प्रति वर्ष
- विवाह पार्टी हॉल - 5000 रुपये
आम आदमी पार्टी ने लिखी चिट्ठी
इस यूजर चार्ज के फैसले ने राजधानी में राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है. आम आदमी पार्टी (आप) ने इस कदम की आलोचना की है और सरकार को घेरा है. उन्होंने इस चार्ज को मनमाना बताया है. दिल्ली के महापौर महेश कुमार ने इसे लेकर निगमायुक्त को एक लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने यूजर चार्ज को बिना सदन की मंजूरी के लागू करने की बात को गलत बताया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi में अब फ्री कूड़ा-कचरा उठवाने के लिए ढीली करनी होगी जेब, हर महीने MCD को देना होगा इतना चार्ज