Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर का 'स्विट्जरलैंड' कहलाने वाले पहलगाम को आतंकियों ने मंगलवार की दोपहर खून से लाल कर दिया है. सेना की वर्दी पहनकर पहुंचे आतंकियों ने टूरिस्ट्स से नाम और धर्म पूछने के बाद उन पर गोलियां बरसा दी हैं. PTI-Bhasha के मुताबिक, इस हमले में 26 टूरिस्ट्स की मौत होने और 12 के घायल होने की खबर है, जिनमें राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात आदि के टूरिस्ट्स शामिल हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे आम नागरिकों पर हालिया सालों में हुआ सबसे खतरनाक हमला बताया है, जिसकी निंदा करने के लिए उन्होंने अपने पास शब्द भी नहीं होने की बात कही है. हमले की सूचना मिलते ही सऊदी अरब में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं से एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने पूरी घटना की खबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ली है. साथ ही शाह को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही जम्मू-कश्मीर रवाना होने का आदेश दिया है. फिलहाल भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों की जॉइंट टीम ने पूरी बैसरंग घाटी को घेरा हुआ है, जहां यह हमला हुआ है. यह पूरा इलाका दुर्गम है. इसके चलते हेलीकॉप्टर और ड्रोन्स की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इस घटना के पल-पल के लाइव अपडेट्स हम आपको बता रहे हैं.
मरने वालों में हरियाणा का नेवी अफसर भी शामिल
पहलगाम हमले में भारतीय नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शहीद हुए हैं. 26 साल के नरवाल फिलहाल कोच्चि में पोस्टेड थे और छुट्टियां बिताने के लिए पहलगाम गए हुए थे. डिफेंस ऑफिसर्स के मुताबिक, हरियाणा निवासी नरवाल की 16 अप्रैल को ही शादी हुई थी.
सऊदी अरब के दौरे से बीच में ही वापस लौटे मोदी
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा बीच में ही समाप्त कर दी है. वह भारत वापस लौट रहे हैं. पीएम मोदी को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने अपने यहां आमंत्रित किया था.
मरने वालों में इंटेलिजेंस ऑफिसर भी शामिल
पहलगाम हमले में मरने वाले लोगों में दो विदेशियों के अलावा एक इंटेलिजेंस ऑफिसर भी शामिल है. सूत्रों ने बताया कि सेक्शन ऑफिसर रैंक के ये इंटेलिजेंस ऑफिसर भी पहलगाम में छुट्टी मनाने आए हुए थे. आतंकी हमले के समय वे भी घटनास्थल पर मौजूद थे और आतंकियों की फायरिंग का शिकार हो गए.
राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती ने सरकार को घेरा
पहलगाम हमले को लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा,'जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं.'
मायावती ने एक्स पर लिखा,'पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में अनेकों लोगों के मारे जाने व घायल होने की घटना अति दुखद है. सरकार इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करे.' अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा,'केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर में सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की ज़रूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है. सुरक्षा से ही भरोसा जागता है और एकता-अखंडता का भाव भी.'
पहलगाम में स्थानीय कश्मीरियों ने विरोध में निकाला कैंडल मार्च
पहलगाम में आतंकी हमले में दर्जनों टूरिस्ट्स की मौत पर स्थानीय लोगों का भी गुस्सा भड़क गया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में पहलगाम में मंगलवार शाम को कैंडल मार्च निकाला है, जिसमें मरने वाले टूरिस्ट्स को श्रद्धांजलि दी गई है. साथ ही आतंकियों की निंदा की गई है.
VIDEO | Jammu and Kashmir: People hold candle march in Handwara to condemn Pahalgam terrorist attack.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#PahalgamTerroristAttack #pahalgamattack pic.twitter.com/WXvhW5lvlw
3 स्थानीय और 3 पाकिस्तानी आतंकियों ने दिया अंजाम
हमले से जुड़ी एक और खास खबर सामने आई है. सूत्रों ने घायलों के हवाले से बताया है कि इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की संख्या 6 थीं, जिनमें से 3 ने ही ऑटोमैटिक हथियारों से टूरिस्ट्स पर फायरिंग की. उनके साथ 3 स्थानीय आतंकी थे, जो उन्हें सपोर्ट देने के लिए आए थे. आतंकियों ने करीब 17 मिनट तक टूरिस्ट्स पर फायरिंग की, जिसमें 26 टूरिस्ट मारे गए हैं और 12 घायल हुए हैं.
मरने वालों में दो विदेशी भी शामिल
पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों की फायरिंग से मारे गए टूरिस्ट्स में दो विदेश नागरिक भी बताए जा रहे हैं. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, एक इजरायली और एक इटली के नागरिक की मौत इस फायरिंग में हुई है. ये दोनों जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए आए हुए थे. उन लोगों से भी नाम पूछने के बाद फायरिंग की गई है.
अनंतनाग पुलिस ने शुरू की इमरजेंसी हेल्प डेस्क
अनंतनाग पुलिस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा,'अनंतनाग पुलिस कंट्रोलरूम में टूरिस्ट्स की मदद के लिए 24/7 इमरजेंसी हेल्प डेस्क शुरू की गई है. यह डेडीकेटिड हेल्प डेस्क टूरिस्ट्स की मदद करेगी और उन्हें आवश्यक जानकारी मुहैया कराएगी. इस हेल्प डेस्क से निम्न फोन नंबरों 9596777669, 01932225870 पर कॉल करके संपर्क किया जा सकता है या 9419051940 नंबर पर WhatsApp किया जा सकता है.
आतंकियों ने फायरिंग में इस्तेमाल की AK-47
आतंकियों ने टूरिस्ट्स पर फायरिंग के लिए AK-47 राइफल का इस्तेमाल किया है. इसके चलते ही आतंकियों के पाकिस्तान से घुसपैठ करके आने का अंदाजा लगाया जा रहा है, क्योंकि हालिया दिनों में घाटी में स्थानीय आतंकियों के पास बड़े हथियार नहीं मिले हैं. हमले में एके-47 बंदूक के अलावा अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ है.
रेकी करने के बाद हुआ हमला, NIA करेगी जांच
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी. NIA सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. हमले को लेकर एक बात और सामने आ रही है. यह हमला पूरी तरह से पूर्वनियोजित था. हमले का शिकार बने टूरिस्ट्स की रेकी पहले ही कर ली गई थी. सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लोकल कश्मीरी लोगों की मदद से 1 से 7 अप्रैल के बीच पहलगाम के होटलों में ठहर रहे टूरिस्ट्स की गतिविधियों की रेकी करा रहे थे ताकि हमले का सही स्पॉट तय किया जा सके.
VIDEO | Jammu and Kashmir: Visuals of firing incident in Pahalgam, several are feared injured in terrorist attack. More details awaited.#Pahalgam #terrorist
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TpAvAooYDm
दिल्ली से श्रीनगर लौटे नॉर्दर्न आर्मी कमांडर
भारतीय सेना के नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार दिल्ली से श्रीनगर वापस लौट गए हैं. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, नॉर्दर्न आर्मी कमांडर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन हमले की सूचना मिलते ही वह वापस श्रीनगर लौट गए. श्रीनगर में उन्हें स्थानीय फॉरमेशन कमांडर्स घाटी के मौजूदा हालात की जानकारी देंगे.
शाह ने जताया दुख, कहां- जल्द ही श्रीनगर रवाना हो रहा हूं
गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले के बाद हाई लेवल मीटिंग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सारे हालात की जानकारी दी है, जो इस समय सऊदी अरब दौरे पर हैं. शाह ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा,'टूरिस्ट्स पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. हम जघन्य आतंकी हमलों के दोषियों को नहीं बख्शेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी घटना की सूचना दी गई है. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है. मैं जल्द ही सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए श्रीनगर रवाना हो रहा हूं.'
Anguished by the terror attack on tourists in Pahalgam, Jammu and Kashmir. My thoughts are with the family members of the deceased. Those involved in this dastardly act of terror will not be spared, and we will come down heavily on the perpetrators with the harshest consequences.…
— Amit Shah (@AmitShah) April 22, 2025
'नाम पूछते रहे और गोली मारते रहे'
जी न्यूज के कैमरे पर एक चश्मदीद महिला ने रोते हुए अपने पति के सिर में गोली लगने की बात कही. उसने कहा,'वो (आतंकी) आए, उन्होंने नाम पूछा, वहां वो (महिला के पति) मैगी खा रहे थे और कहा कि हिंदू है. फिर उन्होंने सबको गोली मार दी. मेरे पति के सिर में गोली लगी हुई है.'
बेहद दुर्गम है घटनास्थल वाली बैसरंग घाटी
पहलगाम की बैसरंग घाटी में टूरिस्ट्स पर यह हमला हुआ है. घायल टूरिस्ट्स ने बताया कि वे बैठे हुए मैगी खा रहे थे. इसी दौरान सेना की वर्दी में आतंकी आए और सभी के नाम पूछने लगे. इसके बाद एक आतंकी ने दूसरे से कहा कि कोई मुस्लिम नहीं है. इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. बता दें कि बैसरंग घाटी बेहद दुर्गम इलाका है, जहां गाड़ियां नहीं जा सकती हैं. वहां पैदल या घोड़ों पर ही जाना संभव है. इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी सामने आई है और आतंकियों को तलाशने में भी दिक्कत हो रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Jammu And Kashmir के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद घटनास्थल की तरफ दौड़ते सुरक्षा बल के जवान. (फोटो- PTI)
पहलगाम में आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स मारे, PM Modi विदेशी दौरा छोड़कर वापस लौटे