जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई. आतंकियों ने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. धर्म पूछकर हमला करने वाले इन आतंकियों का चेहरा अब सबके सामने आ चुका है. सुरक्षा और इंटेलीजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी कर दिया है. इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं. इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है. बताया जा रहा है कि आतंकी इस घटना को अंजाम देने के बाद पास के पहाड़ी जंगल में जा कर छुपे हैं.
आतंकवादियों की तालश जारी
हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश तेज हो गई है. पहलगाम के जंगलों में इस वक्त सुरक्षा बलों ने अपना सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. आतंकी बैसरन के जंगलों से होकर आए थे. मामले में सेना और CRPF के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान आतंकियों की तलाश में जुटे हैं. इन आतंकियों के पहलगाम पहुंचने का रूट भी सामने आया है. सुरक्षाबलों ने बताया कि तफ्तीश में पता चला है कि ये आतंकी करीब 2 हफ्ते पहले ही भारतीय सीमा के अंदर दाखिल हुए थे. फिर वे राजौरी से वधावन होते हुए पहलगाम पहुंचे.
ये भी पढ़ें-Pahalgam Attack के बाद अब तक क्या हुआ, 5 points में समझिए
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटे टीआरएफ यानी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली है. टीआरएफ ने एक पेज के संदेश में यह भी लिखा है कि जम्मू-कश्मीर में गैर स्थानीय लोगों को बसाया जा रहा है. यहां अवैध रूप से बसने की कोशिश करने वाले बाहरी लोगों के खिलाफ ऐसे ही हिंसा की जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pahalgam Terrorist Sketch: ये हैं पहलगाम के गुनहगार! जारी हुआ 3 आतंकियों का स्केच, आप भी देख लें दहशतगर्दों का चेहरा