जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश में गुस्से की लहर पैदा कर दी है. इस घटना के बाद, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बड़ा बयान सामने आया है. विजय हिंदुस्तानी नाम के एक युवक ने पाकिस्तान के नेताओं और सेना प्रमुख के खिलाफ गुस्से में आकर एक चौंकाने वाली घोषणा की है. विजय ने कहा कि जो कोई भी पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर समेत अन्य पाकिस्तानी नेताओं की गर्दन काटकर लाएगा, उसे 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. विजय का यह बयान अब हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है.
पाकिस्तान के नेताओं की शव यात्रा निकाली
मुजफ्फरनगर में बुधवार को विजय हिंदुस्तानी ने पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के नेताओं की शव यात्रा निकाली. इस यात्रा में पाकिस्तान का झंडा और पाकिस्तानी नेताओं, सेना प्रमुख असीम मुनीर, रेल मंत्री ख्वाजा आसिफ, हनिफ अब्बासी और बिलावल भुट्टो के पोस्टर दिखाए गए.
10 करोड़ रुपये का इनाम
विजय हिंदुस्तानी ने कलेक्ट्रेट में मीडिया से बात करते हुए ऐलान किया कि जो कोई भी इन चारों नेताओं की गर्दन काटकर लाएगा, उसे वह 10 करोड़ रुपये का इनाम देगा. उन्होंने कहा, 'मेरे पास 12 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसे मैं बेचकर यह इनाम दूंगा.' विजय का कहना था कि देश अब और पाकिस्तान से आतंकवाद नहीं सहन करेगा और अब पाकिस्तान के नेताओं को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए.
शरीर पर 267 शहीदों के नाम
विजय ने यह भी बताया कि उसने अपने शरीर पर 267 शहीदों के नाम गुदवाए हैं और वह देशभक्ति के लिए अपनी जान तक देने को तैयार है. उसने पाकिस्तान को चुनौती दी कि अगर उनके पास साहस है तो वह सामने आकर युद्ध करें, न कि आतंकियों के जरिए हमला करें. विजय का कहना था कि कश्मीर में हालात फिर से बिगड़ते जा रहे हैं, जहां पहले शांति थी, अब आतंकवाद फिर से बढ़ रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Asim Munir
'असीम मुनीर की गर्दन काटो, 10 करोड़ ले जाओ...', विजय हिंदुस्तानी का पाकिस्तानी जनरल को लेकर बड़ा बयान