जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. यह हमला उस समय हुआ जब पर्यटक अपने परिवार के साथ घुड़सवारी कर रहे थे. इस हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने घर पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. जिसमें IB चीफ और गृह सचिव में मौजूद हैं.

वहीं, पीएम मोदी ने भी इस मामले में सख्त एक्शन लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू-कश्मीर जाने का निर्देश दिया है. सूत्रों के मुताबिक, शाह थोड़ी देर में पहलगाम के लिए रवाना होंगे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी फोन पर बात की है. 

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

अमित शाह ने कहा, ‘मैं सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर रवाना हो रहा हूं. मैंने प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना के बारे में जानकारी दी है. संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

आतंकवाद के खिलाफ सब एकजुट- खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह कायराना हमला मानवता पर एक धब्बा है. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. मीडिया रिपोर्टों में पता चला है कि कई अनमोल लोगों की जान चली गई है. कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती है. हम घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं.

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का पता लगाया जा रहा है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
pahalgam terror attack update PM narendra modi instructed amit shah to visit jammu and kashmir atanki-hamla
Short Title
पहलगाम हमले के बाद एक्शन में PM मोदी, अमित शाह को जम्मू-कश्मीर जाने का निर्देश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pahalgam terror attack
Caption

pahalgam terror attack

Date updated
Date published
Home Title

J-K Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद एक्शन में PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को दिया स्पॉट पर जाने का निर्देश

Word Count
352
Author Type
Author