जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने सबको झकझोरकर रख दिया है. हमला इतना गंभीर था कि इस हादसे में 26 लोगों की जान चली गई. आतंकियों ने मंगलवार की दोपहर देशवासियों को खून से लाल कर दिया है. सेना की वर्दी पहनकर पहुंचे आतंकियों ने टूरिस्ट्स से नाम और धर्म पूछने के बाद उन पर गोलियां बरसा दी हैं, मृत लोगों में राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात आदि के टूरिस्ट्स शामिल हैं. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटे टीआरएफ यानी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने ली है. सूत्रों के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में लश्कर और टीआरएफ की आतंकी गतिविधियों के पीछे आतंकवादी सैफुल्लाह खालिद का दिमाग है. वो इन हमलों का मास्टरमाइंड है.

कौन है सैफुल्लाह खालिद 

लश्कर-ए-तैयबा डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद, जिसे सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है. ये हिंदुस्तान के सबसे बड़े दुश्मन हाफीज सईद का करीबी माना जाता है. भारत में हुए कई बड़े आतंकी हमलों में इसका नाम आता रहा है. ये हमेशा लग्जरी कारों से चलता है. इसकी सुरक्षा में हमेशा लश्कर के आतंकी अत्याधुनिक हथियारों से लैश रहते हैं. पाकिस्तान में इसका रसूख इसी बात से समझा जा सकता है कि वहां कि सेना के अफसर भी इसके उपर फूलों की बारिश करते हैं. ये पाकिस्तानी सेना के जवानों को भड़काने का काम करता है. जानकारी के अनुसार, उसकी उम्र 40-45 वर्ष के बीच मानी जाती है और वह पिछले दो दशकों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.

कितना ताकतवर है सैफुल्लाह

सैफुल्लाह ने 2000 के दशक की शुरुआत में लश्कर-ए-तैयबा ज्‍वाइन किया. पाकिस्तान के मुरीदके में एलईटी के कैंप में ट्रेनिंग ल‍िया. कहा जाता है क‍ि उसकी भर्ती और ट्रेनिंग में हाफिज सईद का सीधा दखल था. सैफुल्लाह को जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी इलाके में लश्कर के आतंकी गत‍िव‍िध‍ियों का मेन हैंडलर माना जाता है. वह पीओके के कोटली जिले में लश्कर के खुइरट्टा डेट्स एक छोटे आतंकी समूह का चीफ रह चुका है. यहीं से भारत में आतंकी भेजे जाते हैं.
 

ये भी पढ़ें-Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स मारे, PM Modi विदेशी दौरा छोड़कर वापस लौटे

जानकारी के मुताबिक, ताजा आतंकी हमले से दो महीने पहले ही सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान के पंजाब के कंगनपुर में देखा गया था. वहां पाक सेना के एक कर्नल जाहिद जरीन खटक ने उसे जेहादी भाषण देने के लिए बुलाया था. उसके वहां पहुंचने के बाद खुद कर्नल ने उसके उपर फूल बरसाए. इसके बाद इसने पाक सेना को भारत के खिलाफ जमकर भड़काया. उसने यहां तक कहा कि वे लोग भारतीय सैनिकों का जितना कत्ल करेंगे, अल्लाह उन्हें उतना उतना ही शवाब देगा. इसे चाहे जैसे अंजाम दिया जाए.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
pahalgam terror attack who is the mastermind Saifullah khalid lashkar deputy chief behind attack in jammu Kashmir
Short Title
कौन है पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद, जिसने देश को दिया झकझोर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pahalgam terror attack who is the mastermind Saifullah khalid lashkar deputy chief behind attack in jammu Kashmir
Date updated
Date published
Home Title

Pahalgam Attack: कौन है पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद, जिसने देश को दिया झकझोरने वाला दर्द, जानें कितना है ताकतवर 
 

Word Count
461
Author Type
Author
SNIPS Summary
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है, साथ ही 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.