Pahalgam terror attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें 26 पर्यटक मारे गए. इस हमले की वजह से पूरे भारत में रोष हैं. हर नागरिक इस घटना के बाद जबाबी कार्रवाई की मांग कर रहा है. शुरूआत में तो ये केस जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ में था लेकिन अब इसकी जांच एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है. हमले के बाद से हर हिंदुस्तानी के मन मन में एक ही सवाल गूंज रहा है कि घाटी में आखिर इनता बड़ा अटैक हुआ कैसे. क्या इसके पीछे सिर्फ पाकिस्तान है या फिर अपने ही लोगों ने धोखा दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे ऐसे लोग भी हो सकते हैं जो नमक तो भारत का खाते है लेकिन बफादारी पाकिस्तान की निभाते हैं.
चुन-चुनकर सिखाएंगे सबक
लेकिन अब भारतीय सेना ने ठान ली है कि ऐसे लोगों को चुनकर उन्हें सबक सिखाया जाएगा. अब सुरक्षबलों ने ठान लिया है कि जो लोग देश में रहकर आतंकियों के लिए उनके आंक कान बनने हैं उन्हें सबक सिखाया जाएगा. अब सुरक्षाबलों के निशाने पर है OGWs. इन्हें आप आतंकियों का ऑक्सीजन या आंख भी कह सकते हैं. आकलन है कि कश्मीर के 10 ज़िलों में 3,500 OGWs सक्रिय हैं. हमले के बाद से अभी तक 2000 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से काफी लोग OGW हो सकते हैं. इस हमले में जिन लोगों पर मदद का शक हैं उन 250 लोगों से पूंछताछ की जा रही है. बता दें कि OGWs से का मतलब है Over Ground Workers. ऐसे लोग जो आतंकियों को सूचना देते हैं.
क्या होता है इनका काम
ये आतंकियों को सारी जानकारी देते हैं.
आतंकियों को घुसपैठ करने ठहरने और सुरक्षित रखने का जिम्मा भी उठाते हैं.
आतंकियों के खाने-पीने और ठहरने के इंतजाम भी ये करते हैं.
हमले की तैयारी में भी इनका रोल रहता है.
ये जानकारी देते है कि जिस जगह हमला होना है वहां पर सेना तो नहीं है.
आतंकियों को हथियार सहित हमले वाली जगह पर पहुंचाते हैं.
हमलों के बाद आतंकियों को सेफ़ जगह ले जाते हैं.
चंद पैसो के लिए बेच देते है ईमान
ये इस तरह के गद्दार होते है जो कुछ पैसो के लिए अपना इमान बेच देते हैं और देश से गद्दारी करते हैं. यही Over Ground Workers आतंकियों के लिये आंख और कान का काम करते हैं. घाटी में होने वाले कायराना आतंकी हमलों में अक्सर इन OGWs की बहुत बड़ी भूमिका होती है. OGWs ही आतंकियों की सबसे बड़ी ताकत होते है. ये अगर न हो तो आतंकियों झमता ही नहीं है कि वि देश के भीतर आकर घूमने गए पर्यटकों की जान ले लें.
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर एक्शन: घर ढहाए गए, 60 छापे मारे गए, पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा, 5 पॉइंट्स में जानें अपडेट्स?
निकट आ गया है अंत
अब इन्हीं के अंत का समय निकट आ गया है. भारतीय सेना के टारगेट पर OGWs आ चुके हैं. इनके खिलाफ सुरक्षाबलों ने अभियान भी शुरू कर दिया है. इस बार भारतीय सेना की तैयारी ऐसी है कि आतंकी आगे कभी पहलगाम जैसा दर्द भारत को नहीं दे पाएंगे...ऐसा सोचने से पहले ही उनकी रूह कांप उठेगी. 'जो सामने थे, वो भी जाएंगे और जो पीछे छुपे बैठे हैं, वो भी नहीं बचेंगे...' देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान पर सेना ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. अब सेना आतंक को पालने वालो के पीछे पड़ी है पहले इनको खत्म करना जरूरी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pahalgam terror attack
Pahalgam terror attack: आतंकियों की आंख होते हैं OGWs, आइए जानते हैं क्यों भारतीय सेना पड़ी इनके पीछे, क्या इनकी वजह से ही मारे गए 26 लोग