पाकिस्तान (Pakistan) में एक ओर आम जनता महंगाई से त्रस्त है और लोगों को दो वक्त का खाना जुटाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. दूसरी ओर फार्महाउस में देश के रईसों और नेताओं के बच्चे आलीशान रेव पार्टी में पैसे की तरह पानी बहा रहे हैं. पुलिस ने कसूर के एक फार्महाउस में रेव पार्टी पर छापा मारा, तो हैरान करने वाली चीजें सामने आई हैं. पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लड़कियां भी नजर आ रही हैं. इसके बाद कुछ लोगों ने इसे निजता का उल्लंघन बताया है. पुलिस के मुताबिक रेव पार्टी में देश के कई नामचीन लोगों के बेटे-बेटियां शामिल थे. पार्टी में ड्रग्स, शराब से लेकर कई और तरह का भी नशा किया जा रहा था. 

कसूर में हो रही थी रेव पार्टी, नेताओं-सेना अधिकारियों के बच्चों की अय्याशी

पाकिस्तान के कसूर इलाके में यह रेव पार्टी चल रही थी जब पुलिस ने इस पर छापा मारा, तो यहां से 55 लोगों को हिरासत में लिया गया. इसमें 30 लड़के   और 25 लड़कियां शामिल हैं. पुलिस पूछताछ के लिए सबको मुस्तफाबाद पुलिस स्टेशन लेकर गई थी. पूछताछ में पता चला कि सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, पीएमएल(एन) नेताओं के बच्चे समेत कई बड़े बिजनेसमैन के बच्चे इस पार्टी का हिस्सा थे. पार्टी में डांस के लिए लड़कियां बुलाई गई थीं और शराब, ड्रग्स, नशीले पदार्ध का इंतजाम था. इस एक दिन की रेव पार्टी पर पाकिस्तानी रुपये में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे. 


यह भी पढ़ें: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पत्नी मिशेल के साथ तलाक को लेकर खोले राज, कहा- 'गहरे कर्ज में'


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पार्टी का वीडियो 

पुलिस की रेड के बाद पकड़े गए लड़के-लड़कियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने लड़कियों का चेहरा सार्वजनिक किए जाने पर आपत्ति जताई है. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि सेना के अधिकारियों और नेताओं के बच्चे रंगरलियां मना रहे हैं, जबकि आम लोगों को खाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. 


यह भी पढ़ें: ट्रंप-मस्क के फैसलों के खिलाफ US में भारी प्रदर्शन, 50 राज्यों के लोग सड़कों पर उतरे, समझिए पूरा मामला


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pakistan dark secrets and debauchery of pakistan s rich businessman and leaders children drugs wine girls rave party
Short Title
पाकिस्तान के रईसों के बच्चों की अय्याशी का काला चिट्ठा खुला, फार्महाउस की रेव पा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Rave Party
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान के रईसों के बच्चों की अय्याशी, फार्महाउस पर रेव पार्टी में ड्रग्स-लड़कियां...और सामने आया काला सच

Word Count
393
Author Type
Author