जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है. उसको मालूम है कि भारत छुप बैठने वाला नहीं है. वह कुछ न कुछ बड़ा करेगा. इस खौफ की वजह से पाकिस्तान ने अपनी सेना को अलर्ट मोड पर रखा है. साथ ही लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में 42 टेरिस्ट लॉन्च पैड को एक्टिव कर दिया है.
14 फरवरी 2019 को जब पुलवामा अटैक हुआ था तो भारत ने इसका करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में करीब 3 किलोमीटर अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. भारतीय सेना ने आतंकियों के कैंपों को बर्बाद कर दिया था. साथ ही 300 के करीब आतंकी मारे गए थे. पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत फिर से ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक न कर दे. इसलिए उसने एलओसी पर पूरी तैयारी कर ली है. लॉन्चिंग पैड के साथ 130 से ज्यादा आतंकियों को एक्टिव कर दिया है.
शाम 6 बजे हाईलेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज शाम 6 बजे बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद होंगे. बताया जा रहा है कि पहलगाम अटैक को लेकर इस बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है. अमित शाह ने इस बात के सकेंत पहले ही दे दिए हैं कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा. हम आतंकवाद के आगे कभी नहीं झुकेंगे. चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा.
अमित शाह ने ‘मिनी स्विटजरलैंड’ कहलाने वाले पर्यटन स्थल बैसरन का भी दौरा किया, जहां 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि हर भारतीय उन लोगों का दर्द महसूस करता है जिन्होंने आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया है और इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मैं इन सभी परिवारों और पूरे देश को आश्वस्त करता हूं कि निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले इन आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा.
अमित शाह ने एक सुरक्षा समीक्षा बैठक भी की. जिसमें उपराज्यपाल भी शामिल हुए. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

pakistan
पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, क्या सर्जिकल स्ट्राइक की तरह भारत कुछ बड़ा करने वाला है?