आजकल डिजिटल पेमेंट के जमाने में लोग कैश कम ही रखते हैं. लेकिन अगर जरूरत पड़ जाए तो लोग एटीएम जाकर कैश निकाल लेते हैं. अक्सर सफर करते समय कैश की खास जरुरत पड़ती है, लेकिन एटीएम न होने की वजह से लोगों को कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ात है. हालांकि, भारतीय रेलवे ने अब आपकी इस समस्या का सामाधान निकाल लिया है. लेकिन अब घर से कैश रखकर चलने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन में एटीएम की व्यवस्था मिलेगी. यात्री जरूरत पड़ने पर चलती हुई ट्रेन से कैश निकाल पाएंगे. 

किस ट्रेन में मिलेगी ये सुविधा 

मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में भारतीय रेलवे ने पहला ट्रेन ATM लगाया है. यह ATM ट्रेन के AC कोच में लगा है.  इस एटीएम मशीन से यात्री चलती गाड़ी में भी कैश निकाल सकते हैं. खास बात ये है कि एटीएम मशीन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ट्रेन कितनी भी रफ्तार से क्यों न दौड़ रही हो, ATM मशीन तब भी अपना काम करेगी. सेफ्टी की बात करें तो रोलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए CCTV कामरे लगाए हैं, जिससे एटीएम पर निगरानी रखी जा सके. 

ये भी पढ़ें-बूझो तो जानें? वो कौन सा गांव है, जहां के लोग म्यांमार में खाते हैं और भारत में सोते हैं, क्या है अजूबे की कहानी

पंचवटी एक्सप्रेस में लगे इस ATM पर चौबीसों घंटे CCTV कैमरा से नजर रखी जाएगी. रेलवे ने कहा अगर पंचवटी एक्सप्रेस के एटीएम को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में भी एटीएम मशीनें लगाई जाएंगीं. रेल में एटीएम की यह सुविधा भुसावल रेलवे डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में शुरू की गई है. इस एटीएम की मदद से यूजर अपनी चेक बुक भी मंगवा सकते हैं, साथ ही अकाउंट स्टेटमेंट भी चेक की जा सकती है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
passengers can withdraw cash from running train atm services in manmad panchvati express know full details
Short Title
अब चलती ट्रेन में निकाल पाएंगे कैश, यात्रियों को इस ट्रेन में मिलेगी ATM
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
passengers can withdraw cash from running train atm services in manmad panchvati express know full details
Date updated
Date published
Home Title

अब चलती ट्रेन में निकाल पाएंगे कैश, यात्रियों को इस ट्रेन में मिलेगी ATM की सुविधा 
 

Word Count
328
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन में एटीएम की सुविधा मिलने वाली है. अब जरूरत पड़ने पर यात्री टलती ट्रेन में कैश निकाल पाएंगे.