जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर पूरे देश में फैले आक्रोश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी पहुंचे. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी दुनिया को संदेश दिया. खास बात ये कि मधुबनी में मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत अंग्रेजी में की. उन्होंने केवल 70 शब्द अंग्रेजी में कहे, लेकिन साफ कर दिया कि पहलगाम हमले के बाद भारत चुप बैठने वाला नहीं है. आम तौर पर विदेशी दौरों में भी मोदी हिंदी में भाषण देते हैं. मधुबनी में अंग्रेजी में संबोधन का मकसद संभवतः यही था कि पूरी दुनिया भारत के आक्रोश और गुस्से को समझ सके. साथ ही, यह भी स्पष्ठ हो सके कि आतंकवाद को खत्म करने के भारत के संकल्प के रास्ते में कोई रुकावट नहीं आ सकती.
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में हमले में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने की हिमाकत की है. अब आतंकियों की बची हुई जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की शक्ति आतंक के आकाओं को नेस्तानाबूद कर देगी.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की धरती से ऐलान करता हूं कि हम आतंकियों को चिन्हित करेंगे. उन्हें खोजेंगे और हर एक आतंकी और उनके आका को सजा देंगे. हमले में शामिल आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने आतंकी हमले पर भारत के साथ सहानुभूति दिखाने वाले देशों को धन्यवाद भी दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बिहार के मधुबनी में पीएम मोदी ने अंग्रेजी में दिया भाषण, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दुनिया को दिया संदेश