Tejashwi Yadav Waqf Bill statement: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. एक तरफ आरजेडी इसका विरोध कर पोस्टर जारी कर रही है तो दूसरी तरफ जेडीयू में डैमेज कंट्रोल चल रहा है. 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हम सरकार बनाएंगे और इसे (वक्फ संशोधन विधेयक) कूड़ेदान में फेंक देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव तक नीतीश कुमार को अपने साथ रखेगी. उसके बाद उनका क्या होगा. यह हम और बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है. 

क्या बोले तेजस्वी यादव?

राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, 'भाजपा के लोग शत प्रतिशत संविधान विरोधी हैं. वे लोग हमेशा विभिन्न वर्गों को निशाना बनाते हुए संविधान पर कुठाराघात करते रहते हैं. वक्फ़ संशोधन बिल संविधान विरोधी है. समय-समय पर भाजपा की सरकार इस तरह के प्रयास करती है, जिससे लोगों का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों... जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्गति से हटे और ध्रुवीकरण के खेल में NDA वाले कामयाब हो सकें.'

 

क्यों चल रहा पोस्टर वार?

वक्फ संशोधन विधेयक पर अपना रुख साफ करते हुए आरजेडी ने नीतीश कुमार को घेरा. पटना में आरजेडी की ओर से पोस्टर लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला किया गया. आरजेडी नेता आरिफ जलानी की ओर से यह पोस्टर लगाए गए हैं. 

पोस्टर में लिखा, 'गिरगिट रंग बदलता था ये तो उससे भी ज्यादा, स्पीड से रंग बदलने वाले निकले. इफ्तार देकर ठगने वाले, ईद में टोपी पहनाकर. टोपी पहनाने वाले, वक्फ पर धोखा दिया भी. एनआरसी पर भी वही किया. अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी.'


यह भी पढ़ें - क्या है वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025? जिसे लेकर मची है हाय-तौबा, जानें इसकी विशेषताएं और प्रमुख लाभ


 

डैमेज कंट्रोल में नीतीश कुमार

वक्फ संशोधन का जनता दल यूनाइटेड ने समर्थन किया. इससे पार्टी के मुस्लिम नेता नाराज हैं. वक्फ संशोधन संसद में पारित होने के बाद पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. अब तक प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी, मोहम्मद कासिम अंसारी, नदीम अख्तर, नवाज मलिक, एम राजू नैयर और तबरेज सिद्दीकी अलीग इस्तीफ दे चुके हैं. इस्तीफे का ताजा ऐलान प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने किया है. सबसे पहले चिकित्सा प्रकोष्ठ में पदाधिकारी रहे पूर्वी चंपारण से मोहम्मद कासिम अंसार ने इस्तीफा दिया था. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव नवाज मलिक भी पद और पार्टी छोड़ चुके हैं. कई अन्य मुस्लिम नेता भी पार्टी छोड़ने की चेतावनी दे चुके हैं. पार्टी के अंदर मचे इस घमासान को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद रण में आ गए हैं और उन्होंने डैमेज कंट्रोल की कमान संभाली ली है. डैमेज कंट्रोल के लिए आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

 

 


 

Url Title
Poster war in Bihar on Waqf Amendment Bill Tejashwi said Will throw it in the garbage Nitish Kumar busy in damage control
Short Title
वक्फ संशोधन बिल पर बिहार में पोस्टर वार, तेजस्वी बोले- 'कूड़े में फेंक देंगे...'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तेजस्वी
Date updated
Date published
Home Title

वक्फ संशोधन बिल पर बिहार में पोस्टर वार, तेजस्वी बोले- 'कूड़े में फेंक देंगे...', डैमेज कंट्रोल में जुटे नीतीश कुमार!

Word Count
571
Author Type
Author