Tejashwi Yadav Waqf Bill statement: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. एक तरफ आरजेडी इसका विरोध कर पोस्टर जारी कर रही है तो दूसरी तरफ जेडीयू में डैमेज कंट्रोल चल रहा है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हम सरकार बनाएंगे और इसे (वक्फ संशोधन विधेयक) कूड़ेदान में फेंक देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव तक नीतीश कुमार को अपने साथ रखेगी. उसके बाद उनका क्या होगा. यह हम और बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है.
क्या बोले तेजस्वी यादव?
राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, 'भाजपा के लोग शत प्रतिशत संविधान विरोधी हैं. वे लोग हमेशा विभिन्न वर्गों को निशाना बनाते हुए संविधान पर कुठाराघात करते रहते हैं. वक्फ़ संशोधन बिल संविधान विरोधी है. समय-समय पर भाजपा की सरकार इस तरह के प्रयास करती है, जिससे लोगों का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों... जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्गति से हटे और ध्रुवीकरण के खेल में NDA वाले कामयाब हो सकें.'
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर NRC और वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाला पोस्टर लगाया गया। pic.twitter.com/FEI9nvMfvQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
क्यों चल रहा पोस्टर वार?
वक्फ संशोधन विधेयक पर अपना रुख साफ करते हुए आरजेडी ने नीतीश कुमार को घेरा. पटना में आरजेडी की ओर से पोस्टर लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला किया गया. आरजेडी नेता आरिफ जलानी की ओर से यह पोस्टर लगाए गए हैं.
पोस्टर में लिखा, 'गिरगिट रंग बदलता था ये तो उससे भी ज्यादा, स्पीड से रंग बदलने वाले निकले. इफ्तार देकर ठगने वाले, ईद में टोपी पहनाकर. टोपी पहनाने वाले, वक्फ पर धोखा दिया भी. एनआरसी पर भी वही किया. अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी.'
यह भी पढ़ें - क्या है वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025? जिसे लेकर मची है हाय-तौबा, जानें इसकी विशेषताएं और प्रमुख लाभ
भाजपा के लोग शत प्रतिशत संविधान विरोधी हैं!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 5, 2025
वे लोग हमेशा विभिन्न वर्गों को निशाना बनाते हुए संविधान पर कुठाराघात करते रहते हैं!
वक्फ़ संशोधन बिल संविधान विरोधी है!
समय-समय पर भाजपा की सरकार इस तरह के प्रयास करती है जिससे लोगों का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों... जैसे गरीबी,… pic.twitter.com/wMOvaue3Gr
डैमेज कंट्रोल में नीतीश कुमार
वक्फ संशोधन का जनता दल यूनाइटेड ने समर्थन किया. इससे पार्टी के मुस्लिम नेता नाराज हैं. वक्फ संशोधन संसद में पारित होने के बाद पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. अब तक प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी, मोहम्मद कासिम अंसारी, नदीम अख्तर, नवाज मलिक, एम राजू नैयर और तबरेज सिद्दीकी अलीग इस्तीफ दे चुके हैं. इस्तीफे का ताजा ऐलान प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने किया है. सबसे पहले चिकित्सा प्रकोष्ठ में पदाधिकारी रहे पूर्वी चंपारण से मोहम्मद कासिम अंसार ने इस्तीफा दिया था. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव नवाज मलिक भी पद और पार्टी छोड़ चुके हैं. कई अन्य मुस्लिम नेता भी पार्टी छोड़ने की चेतावनी दे चुके हैं. पार्टी के अंदर मचे इस घमासान को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद रण में आ गए हैं और उन्होंने डैमेज कंट्रोल की कमान संभाली ली है. डैमेज कंट्रोल के लिए आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

वक्फ संशोधन बिल पर बिहार में पोस्टर वार, तेजस्वी बोले- 'कूड़े में फेंक देंगे...', डैमेज कंट्रोल में जुटे नीतीश कुमार!