Bihar Election Dates 2025: बिहार विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत में होने की उम्मीद थी लेकिन अब सूत्रों के अनुसार खबर है कि चुनाव आयोग सितंबर के प्रथम सप्ताह में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है.
निर्वाचन विभाग के सूत्रों के अनुसार, पिछली बार की तरह इस बार भी तीन फेज में सभी 243 सीटों पर चुनाव संपन्न होने की संभावना है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर तक है. इसलिए भी चुनाव की तैरीख की घोषणा पहले की जा सकती है.
बता दें, पिछली बार कोरोना महामारी के चलते 25 सितंबर, 2020 को चुनाव की घोषणा की गई थी, जबकि 2015 में विधानसभा चुनाव की घोषणा 9 सितंबर को हुई थी. इस बार स्थिति सामान्य है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आयोग तय समय पर ही चुनाव की घोषणा करने की तैयारी में जुटा है.
यह भी पढ़ें - Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन की अहम बैठक, राहुल और खरगे के साथ तेजस्वी यादव की मीटिंग
पिछला चुनाव भी तीन चरणों में था
साल 2020 में हुआ विधानसभा चुनाव भी तीन चरणों में था. इस बार भी चुनाव को तीन चरणों में कराए जाने की उम्मीद है. 2020 के चुनाव परिणाम 10 नवंबर को घोषित हुए थे. पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर हुआ था. तीसरे चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीटों पर वोट पड़े थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

बिहार में चुनाव की तैयारी पूरी, इस महीने में हो सकती है घोषणा, सभी सीटों पर 3 फेज में वोटिंग की उम्मीद