लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार की ओर से देश में जाति जनगणना (Caste Census) कराने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हम सरकार के फैसले का पूरी तरह सपोर्ट करते हैं. हम इस मुद्दे को सड़क से लेकर संसद तक उठा रहे थे. तब 11 साल बाद सरकार ने जाति जनगणना का फैसला लिया है. राहुल ने कहा कि अभी 50 फीसदी की दीवार (आरक्षण) और बाकि है, उसे भी तुड़वाकर मानेंगे.
राहुल गांधी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा,'संसद में हमने कहा था कि जाति जनगणना करवाकर रहेंगे. तब सरकार न आरएसएस मानने को तैयार नहीं हो रही थी, लेकिन 11 साल बाद अचानक ऐसा क्या हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी ने जाति जनगणना कराने की घोषणा कर दी. इसमें सरकार को हमारा पूरा सपोर्ट है, लेकिन उसे टाइमलाइन बताना होगा. हम जानना चाहते हैं जातीय जनगणना कब तक होगी.'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'हम प्रधामंत्री मोदी की इस बात से सहमत हैं कि देश में सिर्फ 4 जातिया हैं. गरीब, मध्यम वर्ग, अमीर और बहुत अमीर, लेकिन इन चारों के भीतर कौन कहां खड़ा है, इसके आंकड़े जानना जरूरी है. जाति जणगणना पहला कदम है. हमें इससे भी आगे बढ़ना होगा.
कांग्रेस ने रखीं ये मांगें
टाइमलाइन घोषित किया जाए: राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि जाति जनगणना कब और कैसे कराई जाएगी. इसका टाइमलाइन बताना चाहिए.
तेलंगाना मॉडल अपनाएं: राहुल गांधी ने कहा कि तेंलगाना और बिहार ने जातिगत सर्वे कराए थे. उनमें से सबसे ज्यादा पारदर्शी और समावेशी तेलंगाना का था. सरकार को तेलंगाना सरकार का जाति सर्वे मॉडल अपनाना चाहिए.
50% आरक्षण की दीवार को तोड़े: कांग्रेस नेता ने कहा कि जातिगत आकंड़ों के आधार पर 50 फीसदी आरक्षण की वर्तमान संवैधानिक सीमा को हटाना होगा. जाति के आधार पर न्यायसंगत हिस्सेरी सुनिश्चित किया जाए.
पहलगाम हमले पर क्या बोले राहुल गांधी?
पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा, 'मैं आज कानपुर गया, वहां मैंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उस परिवार के बेटे को बहुत ही निर्मम तरीके से मारा गया. इस हमले में 26 लोगों को बेहद क्रूर तरीके से मारा गया और बहुत से लोग घायल हुए हैं. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. चाहे वो जहां भी हों, उन्हें कीमत चुकानी होगी.'
कहा था ना, मोदी जी को ‘जाति जनगणना’ करवानी ही पड़ेगी, हम करवाकर रहेंगे!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2025
यह हमारा विज़न है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार एक पारदर्शी और प्रभावी जाति जनगणना कराए। सबको साफ़-साफ़ पता चले कि देश की संस्थाओं और power structure में किसकी कितनी भागीदारी है।
जाति जनगणना विकास का…
उन्होंने कहा कि हमें आतंकियों को ढुलमुल तरीके से नहीं, बल्कि पूरी मजबूती के साथ करारा जवाब देना है, ताकि उन्हें याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना है. पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है. हमारा 100 प्रतिशत समर्थन सरकार के साथ है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rahul Gandhi
'आखिर 11 साल बाद मान गए...' जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी, मोदी सरकार के सामने रखीं ये मांगें