देश में आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं. लेकिन महिला सुरक्षा के मामले में आज भी कुछ बदलाव नहीं हुआ है. आए दिन महिलाओं के खिलाफ अपारध के मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के चुरु से आया है जहां ससुर ने अपनी बहू को खूब पीटा, यहां तक की उसके कपड़े भी फाड़ दिए और उसे मासूम बच्चे के साथ अर्धनग्न हालत में रोता-बिलखता छोड़ दिया.
सासुर ने मारपीट कर घर से निकाला
राजस्थान के चुरु में एक महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करई थी. महिला ने बताया कि 15 सितंबर को अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ ससुराल पहुंची तो उसेक ससुर ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए. महिला का आरोप है कि उसके पास 5 हजार और मोबाइल था जो ससुर ने छीन लिया. मारपीट के दौरान ससुर ने उसके कपड़े तक फाड़ दिए और अर्धनग्न हालत में उसे घर से बाहर निकाल दिया.
पुलिस ने नहीं की कोई कर्रवाई
महिला का आरोप है कि मामला दर्ज करवाने के बाद 5 दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चुरू के महिला थाना अधिकारी करतार सिंह का कहना है कि महिला ने वीडियो पेश नहीं किया है. उनके पास कोई सबूत या जानकारी ही नहीं है. जानकारी के अनुसार, महिला का पति विदेश में रहता है. दोनों के बीच काफी समय से चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. हालांकि, इस मामले में अबतक ससुराल पक्ष का कोई बयान नहीं आया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajasthan Crime News: मानवता हुई शर्मसार! ससुर ने बहू को पीटा फिर फाड़े कपड़े, निर्वस्त्र कर घर से निकाला