Rajasthan Accident News: राजस्थान के जमवारामगढ़ क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां खाटूश्याम जा रहे एक परिवार की कार ट्रेलर से टकरा गई और परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाइवे पर हुआ. लखनऊ से आ रहा परिवार खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था तभी नेकावाला टोल प्लाजा के पास उनकी कार ट्रेलर से टकरा गई. यह हादसा इतनी भीषण था कि परिवार के पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई.
एक ही परिवार के थे लोग
यह हादसा रविवार सुबह आठ बजे हुआ. इस हादसे में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक साल के बच्चे की जान चली गई है. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. परिवार के सदस्य खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी उनकी कार ट्रेलर से टकरा गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर भी सड़क से नीचे उतरकर पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गए. कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया, जिससे लोग गाड़ी में ही फंस गए.
यह भी पढ़ें - Crime News: राजस्थान में रक्षक बना भक्षक, रेप के बाद खून से भर दी मांग, महिला ने इंस्पेक्टर पर शादी से मुकरने का लगाया आरोप
इस वजह से घटी घटना
रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि हादसा ओरवरटेक की वजह से हुआ. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी मृतकों के शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया. वहीं, मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Rajasthan News: खाटू श्याम जा रहा था परिवार, कार ट्रेलर से टकराई, पांच लोगों की मौके पर ही मौत