राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों केरल में हैं. वहां उन्होंने चेरुकोलपुझा हिंदू धार्मिक सम्मेलन में भाग लिया. ये सम्मेलन बुधवार को आयोजित हुआ था. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि 'हिंदू समाज तभी फल-फूल सकता है, जब वो एकजुट हो.' उनकी ओर से हिंदुओं को उनकी जाति, इलाके और भाषा से उठकर एक होने अपील भी की गई. मोहन भागवत की ओर से ये सारी बातें जहां कही जा रही थी, वो दरअसल एक हिंदू एकता सम्मेलन का मंच था. मोहन भागवत की तरफ से कहा गया कि एक रहने वाला तबका हमेशा फलता-फूलता है, वहीं बिखरकर रहने वाला तबका मुरझाया हुआ हो जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू होना दरअसल एक व्यवहार की तरह है. इस व्यवहार के तहत लोग ज्ञान के लिए शिक्षा का ग्रहण, दान हेतु धन का अर्जन और शक्ति का प्रयोग कमजोर की सहायता के लिए करते हैं.
'हिंदुओं के एकजुट रहने से विश्व को लाभ'
संघ प्रमुख मोहन भागवत की ओर से बताया गया कि 'हिंदू धर्म के भीतर न तो कोई बड़ा और न ही कोई छोटा है. इस धर्म में जाति का कोई खास मतलब नहीं है. साथ ही न छुआछूत जैसी कोई चीजों के लिए कोई स्थान है.' उनकी तरफ से सभी हिदुओं से अपील की गई कि 'वो एकजुट होकर रहें. ऐसा करने से विश्व को लाभ मिलेगा.' आगे उन्होंने लोगों से सलाह ही कि एकजुट रहने हेतु सबसे पहले स्वयं को समझिए, फिर सब के साथ एकसमान व्यवहार करें, और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कार्यरत हों.'
पर्यावरण और संस्कार की अहमियत पर दिया जोर
संघ प्रमुख मोहन भागवत की तरफ से बताया गया कि 'पर्यावरण की सुरक्षा करनी है. इसके लिए बड़े परिवर्तनों में वक्त लग सकता है. लेकिन हम अपना योगदान अभी से देना शुरू कर सकते हैं. हम तीन छोटे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. पहला ये कि जल का संरक्षण करें, पेड़-पौधों लगाने का कार्य करें व प्लास्टिक का उपयोग करना खत्म करें.' मोहन भागवत की तरफ से साथ ही परिवारों के भीतर संस्कारों की अहमियत को लेकर जोर दिया गया. उन्होंने केरल के संदर्भ में भी इसकी अहमियत को बताया. उन्होंने कहा कि 'इससे केरल के अंदर नशे की जकड़ में आने से लोग बचेंगे.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mohan Bhagwat: 'हिंदू समाज तभी फल-फूल सकता है जब वो··', संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा ऐलान