Agra Jama Masjid: 12 अप्रैल को पूरे देशभर में हनुमान जंयती का त्योहार मनाया जाएगा. ठीक उससे पहले आज यानी 11 अप्रैल को आगरा की जामा मस्जिद में शुक्रवार सुबह जब फजर की नमाज हुई तो मस्जिद में एक बैग मिला, जिसमें कटे हुए पशु का सिर रखा हुआ था. इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मस्जिद में पशु का मांस पाए जाने के बाद से बवाल मच गया है. बताया जा रहा है कि मस्जिद और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीरें कैद हुई हैं.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति कंट्रोल कर की, फिलहाल पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस हर तरह से सावधानियां बरत रही हैं.
पुलिस ने कटे पशु को सीज कर आगे जांच के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह साज़िशन किया गया कृत्य है, ताकि शांति भंग की जा सके. फिलहाल पुलिस शांति बनाए रखने की अपील कर रही है और जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि ये किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की चाल हो सकती है. इसलिए लोगों से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए.
यह भी पढ़ें - 356 लाइब्रेरी, 100 आंगनबाड़ी समेत वाराणसी को मिलेगी 3,884 करोड़ रुपए की सौगात, 50वें दौरे पर PM मोदी के खास प्लान
5 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार
वहीं अब खबर है कि आगरा की शाही जामा मस्जिद में प्रतिबंधित जानवर का मास रखने वाले आरोपी को आगरा पुलिस ने महज 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी का नाम नजरुद्दीन बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी से पूंछताछ कर इस षड़यंत्र में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. वहीं जुमे की नमाज़ से पहले आरोपी के पकड़े जाने से मुस्लिम समाज में फैला आक्रोश भी कम हुआ है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Agra Jama Masjid
Agra Jama Masjid: हनुमान जयंती से पहले आगरा जामा मस्जिद में पशु मांस मिलने से बवाल, CCTV में संदिग्ध हुआ कैद