Gautam Gambhir death threat: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को कथित तौर पर ISIS Kashmir की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है. खिलाड़ी गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.

गौतम गंभीर ने पुलिस से संपर्क किया और तुरंत कार्रवाई की मांग की. राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ और मध्य दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक, गंभीर ने औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया.

ईमेल में क्या लिखा था?

खिलाड़ी गौतम गंभीर को यह धमकी भरा मेल अनजान शख्स की तरफ से आया था. ईमेल में तीन शब्द I Kill U लिखे थे. गौतम गंभीर ने बिना देरी किए इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस को की. शिकायत के बाद पुलि ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है. दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. 


यह भी पढ़ें - Team India में दरार डालने वाला विलेन कौन? गौतम गंभीर के खास और एक खिलाड़ी पर ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप


 

गौतम गंभीर को कब मिली थी धमकी

गौतम गंभीर को 22 अप्रैल को धमकी भरी-ईमेल आए थे. एक मेल दोपहर में और दूसरा शाम को आया था. दोनों ही ई-मेल में लिखा था -'आई किल यू.' बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब सांसद गंभीर को धमरकी भरे संदेश मिले हों. इससे पहले भी नवंबर 2021 में गंभीर को धमकी भरा ई-मेल मिल चुका है. बता दें, सांसद गंभीर ने पहलगाम हमले की भी निंदा की थी. उसके बाद ये धमकी भरा ई-मेल सामने आया है. 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Team India coach Gautam Gambhir was threatened with death by ISIS Kashmir now the player took this action
Short Title
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को 'ISIS Kashmir' ने दी जान से मारने की धमकी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गौतम गंभीर
Date updated
Date published
Word Count
293
Author Type
Author