कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है. पुलवामा अटैक के बाद ये दूसरा सबसे घातक हमला बताया जा रहा है. इस दर्दनाक घटना में 26 लोगों की मौत हो गई है. इसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आतंकवादियों ने पंजाबी में टूरिस्ट से उनका धर्म पूछा और इसके बाद इसे मौत के घाट उतार दिया गया. इस दौरान लगभग 50 राउंड की फायरिंग की गई. इस घटना के बाद पीएम मोदी दुबई का दौरा बीच में छोड़कर भारत के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव, आईबी चीफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ डीजी, आर्मी के टॉप अधिकारियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. फिलहाल सेना आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है. 

हाल ही में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि विदेशी मेहमान की भारत में मौजूदगी पर आतंकी हमला हुआ है. इससे पहले भी पाकिस्तान ऐसे आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है. 

ये भी पढ़ें-Pahalgam Attack के बाद अब तक क्या हुआ, 5 points में समझिए

साल 2000 में हुआ था हमला 

  • साल 2000 में पाकिस्तान के आतंकवादियों ने ऐसी ही हिमाकत की थी. उस समय तत्‍कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत दौरे पर आने वाले थे. इससे एक दिन पहले कश्मीर के चित्तीसिंहपुरा गांव में आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें हमले में कई लोग मारे गए थे. इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था. 
  • अगस्त 2000 में ही आतंकियों ने अनंतनाग और डोडा में अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया था. 5 हमलों में करीब 100 लोग मारे गए थे. वहीं 20 जुलाई 2001 को आतंकियों ने अमरनाथ हिमनद गुफा मंदिर के पास कैंप में हमला किया था. हमले में 8 यात्री, 3 स्थानीय नागरिक और 2 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.
  • 4 जुलाई 1995 को पहलगाम के लिद्दरवाट में आतंकी संगठन हरकत-उल-अंसार के आतंकियों ने 8 लोगों को अगवा किया था. इनमें 6 लोग यूके, अमेरिका, जर्मनी व नॉर्वे के रहने वाले थे. इसके अलावा 2 गाइड भी शामिल थे. 
  • 14 नवंबर 2005 को आतंकियों ने श्रीनगर के लाल चौक इलाके में पल्लाडियम सिनेमा के सामने हमला किया था. हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हुए थे.साथ ही दो लोगों की जान गई थी. इसके अलावा एक जापानी पर्यटक समेत 17 लोग घायल हुए थे. 
  • पिछले साल 18 मई 2024 को आतंकियों ने श्रीनगर में जयपुर से आए एक कपल पर फायरिंग की थी. आतंकी हमला लोकसभा चुनावों से ठीक पहले हुआ था. आतंकियों ने अपने पैर उखड़ते देख पिछले साल 9 जून को रियासी जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर फायरिंग की थी। हमले में 9 लोगों की मौत हुई थी, 33 घायल हुए थे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
terrorist attack happens after any foreign guests arrives in india see when it happened full list
Short Title
विदेशी मेहमानों के आने पर ही क्यों होते हैं आतंकी हमले? जानें कब-कब हुआ ऐसा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों की TRF ने बढ़ाई मुश्किलें (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों की TRF ने बढ़ाई मुश्किलें (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

विदेशी मेहमानों के आने पर ही क्यों होते हैं आतंकी हमले? जानें कब-कब हुआ ऐसा 
 

Word Count
475
Author Type
Author