26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana Extradition) का विमान दिल्ली पहुंच गया है. तहव्वुर को स्पेशल विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हो गया है. एयरपोर्ट पर उसको गिरफ्तार करने के बाद पालम कोर्ट में पेश किया जाएगा. लेकिन उससे पहले उसका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. स्पेशल NIA कोर्ट के जज और स्टाफ अदालत में पहुंच गए हैं. कोर्ट के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
जानकारी के मुताबिक, आतंकी तहव्वुर राणा को स्पेशल विमान के जरिए अमेरिका से दिल्ली लाया गया है. उसका विमान साधी पालम एयरपोर्ट पर लैंड किया है. NIA ने कहा कि तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. यह कई सालों के प्रयासों का नतीजा है.
मेट्रो स्टेशन के गेट बंद
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के मद्देनजर दिल्ली के JLN मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया है और उसके आसपास लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. डीएमआरसी ने कहा कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी और स्टेशन पर अन्य सभी प्रवेश और निकास द्वार यात्रियों के लिए खुले रहेंगे.
बता दें कि 26 नवंबर 2008 को मुबई पर आतंकी हमला हुआ था. आतंकियों ने सीएसटी, ताज होटल और यहूदी केंद्र पर समन्वित हमला किया था. 72 घंटे तक आतंकियों ने देश की वित्तीय राजधानी में उत्पात मचाया था. जिसमें 166 लोग मारे गए और सैंकड़ों लोग घायल हुए थे.
दिल्ली बार एसोसिएशन ने कही ये बात
दिल्ली बार एसोसिएशन ने तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ बिना किसी व्यवधान के निष्पक्ष और पारदर्शी सुनवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राणा की अदालत में पेशी के दौरान परिसर में कानून और व्यवस्था की स्थिति या न्यायिक कार्रवाई में कोई व्यवधान नहीं आएगा. एसोसिएशन के सचिव तरुण राणा ने कहा कि बार हम यह सुनिश्चित करेंगे कि परिसर में कानून और व्यवस्था में कोई व्यवधान न आए या न्यायिक कार्यवाही में कोई व्यवधान न आए, क्योंकि हम मामले की गंभीरता और महत्व को लेकर सतर्क हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Terrorist Tahawwur Rana
आंतकी Tahawwur Rana को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा स्पेशल विमान, NIA कोर्ट में किया जाएगा पेश