अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई है. धमकी भेजने वाले ने कहा कि मंदिर की सुरक्षा कितनी भी बढ़ा लो, लेकिन इसे IED ब्लास्ट से उड़ाने से कोई नहीं रोक सकता है. यह धमकी भरा मेल तमिलनाडु से आया है. अयोध्या पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही मंदिर की सुरक्षा बढ़ाते हुए जवानों की तैनाती बढ़ा दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह धमकी भरा मेल बीते सोमवार राम जन्मभूमि ट्रस्ट आया था. इसमें लिखा था, 'बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा'. जिसके बाद ट्रस्ट ने अयोध्या साइबर थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है. साइबर सेल की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह धमकी भरा ई-मेल तमिलनाडु से आया था. तमिलनाडु में किस जगह से किया गया इसकी जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि धमकी भरा यह मेल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार को आया था. उन्होंने इसकी जानकारी मंदिर प्रबंधन को दी. हालांकि, इस धमकी में कोई दम नहीं बताया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि किसी ने शरारत करने के लिए ऐसा काम किया.
IP एड्रेस से मिली आरोपी की लोकेशन
हालांकि, अयोध्या पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. राम मंदिर के आसपास की सुरक्षा और गुप्तचर एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. जिस कम्यूटर से ईमेल भेजा गया उसके IP एड्रेस को ट्रेस कर लिया गया है. IP एड्रेस से लोकेशन तमिलनाडु की आ रही है. साइबर पुलिस करेक्ट लोकेशन ट्रैस करने में जुटी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Ayodhya Ram Mandir
Ram Mandir Bomb Threat: 'बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा', अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, भेजा गया ईमेल