4 अप्रैल को चुनाव आयोग के ऑफिस में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो लोकसभा सांसदों के बीच कथित रूप से जोरदार बहस हो गई.  दोनों नेताओं के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि पुलिस को बीच में आकर मामला संभलना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईटी सेल के हेड और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने इस बहस के वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

अमित मालवीय ने लगाया आरोप
अमित मालवीय का कहना है कि झगड़े के तुरंत बाद नाराज सांसद ने वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी (वीआई) के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं. हलांकि ये स्पष्ट नहीं किया है कि वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी कौन हैं. अमित मालवीय ने जो वीडियो शेयर किया है उनमे एक जगह बनर्जी ऊंची आवाज में कल्याण बनर्जी ऊंची आवाज में कह रही हैं कि वे कोटे से सांसद नहीं बने हैं और न ही किसी और पार्टी से आकर टीएमसी में शामिल हुए हैं.

सांसद कल्याणी ने दी सफाई
भाजपा की ओर शेयर किए गए इस वीडियो के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सफाई दी है. कल्याण कहते है कि उन्हें डेरिफ ओ ब्रायन की ओर से 27 सांसदों के ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराने का निर्देश मिला था. उन्होंने कहा, "जब मैं चुनाव आयोग का कार्यालय पहुंचा तो एक महिला सांसद मुझ पर चिल्लाने लगी. उस महिला सांसद का कहना था कि जानबूझकर उनका नाम लिस्ट में नहीं रखा गया है. फिर वह बीएसएफ जवानों से बोलीं कि इस आदमी को गिरफ्तार करिए."

 

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में कांग्रेस की अहम बैठक, प्रियंका गांधी को मिल सकता है बड़ा रोल, 2027 के गुजरात चुनाव के लिए नई रणनीति पर चर्चा  

अमित मालवीय ने किया बड़ा दावा
अमित मालवीय ने दावा किया है कि "ऐसा लगता है कि टीएमसी ने अपने सांसदों को संसद कार्यालय में इकट्ठा होकर ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था, ताकि वे चुनाव आयोग जा सकें, लेकिन ज्ञापन ले जाने वाले सांसद संसद की बैठक में नहीं गए और सीधे चुनाव आयोग चले गए. इससे एक दूसरे सांसद नाराज हो गए और जब वे चुनाव आयोग में आमने-सामने आए, तो उन्होंने उनसे सवाल किया. इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस हुई, और वे एक दूसरे पर चिल्लाने लगे."

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
tmc fighting bjp amit malviya shares leaked videos kalyan banerjee clarified mamata banerjee
Short Title
सांसदों के बीच बहस का वीडियो वायरल होने के बाद टीएमसी MP कल्याण बनर्जी की सफाई,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
TMC MP Fighting In ECI Office
Caption

TMC MP Fighting In ECI Office

Date updated
Date published
Home Title

सांसदों के बीच बहस का वीडियो वायरल होने के बाद टीएमसी MP कल्याण बनर्जी की सफाई, जानिए क्या था पूरा मामला
 

Word Count
448
Author Type
Author