महाराष्ट्र का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ा हुआ है. शिवसेना (यूबीटी) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और एनएनएस राज ठाकरे के एक साथ आने की चर्चाओं हो रही हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने तंज कसा है. राणे ने कहा कि राज ठाकरे (Raj Thackeray) को जवाब देने से पहले क्या उद्धव ठाकरे ने पत्नी की सलाह ली थी?

पिछले कुछ दिन में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने संभावित सुलह की अटकलों को हवा दी है. दोनों नेताओं ने ऐसे बयान दिए हैं, जिनसे अटकलें लगाई जा रही हैं कि अपने पुराने विवादों को खत्म करके महाराष्ट्र और मराठी 'मानुष' के हित के लिए वह हाथ मिला सकते हैं.

नितेश राणे ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा, 'आपको उद्धव ठाकरे से पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने मनसे के साथ हाथ मिलाने से पहले रश्मि ठाकरे की अनुमति ली है. ऐसे फैसलों में उनकी राय अधिक मायने रखती है. 

'राज ठाकरे को किसने कराया बाहर'
मंत्री ने आरोप लगाया कि राज ठाकरे को शिवसेना से बाहर निकालने में रश्मि ठाकरे ने ही  मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि उस समय दोनों चचेरे भाइयों के बीच कोई बड़ा मतभेद नहीं था.

शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक साथ आने की संभावना पर राणे ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने जोरदार जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि इसलिए हम उनके बीच किसी गठबंधन को लेकर चिंतित नहीं हैं.

(With PTI inputs)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Uddhav Thackeray take permission from his wife Rashmi Thackeray before replying to Raj Thackeray taunts BJP leader Nitesh Rana
Short Title
'उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि से पूछा क्या?', राज ठाकरे के साथ आने की चर्चाओं पर न
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uddhav Thackeray wife Rashmi Thackeray
Caption

Uddhav Thackeray wife Rashmi Thackeray

Date updated
Date published
Home Title

'उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि से पूछा क्या?', राज ठाकरे के साथ आने की चर्चाओं पर नितेश राणे का तंज
 

Word Count
267
Author Type
Author