UP By-election 2024 Result: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई है. चुनाव आयोग द्वारा मतगणना के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यूपी की इन 9 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था. इस दौरान 43.44 फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. यहां हम आपके साथ उपचुनाव के नतीजों से जड़ी हर अपडेट साझा कर रहे हैं.
इन सीटों पर हुए थे चुनाव
यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल है.
शुरूआती रुझान सामने आना शुरू हो गए हैं. अभी सामने आए रूझानों के हिसाब से भाजपा को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. अभी तक 9 में 5 सीटों से भाजपा आगे चल रही है. वहीं सपा के खाते में 3 सीटें जा रही है.
भाजपा 7 आर सपा 2 पर अटकी
अब यूपी विधानसभा उपचुनाव के परिणामों लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है. अभी के रूझानों के हिसाब से 9 मे से 7 सीटे भाजपा और 2 सीटें सपा के खाते में जाती हुई नजर आ रही है.
ये रहा अभी तक का हाल
सीसामऊ से सपा जीत चुकी है, कुंदरकी से भाजपा आगे चल रही है, करहल से सपा आगे है. वहीं गाजियाबाद सदर सीट से बीजेपी जीत चुकी है.
मझवां, फूलपुर से बीजेपी आगे चल रही है. खैर की बात करें तो यहां पर बीजेपी जीत चुकी है. मीरापुर सीट रालोद के खाते में जाती हुई दिख रही है, वहीं कटेहरी सीट से बीजेपी आगे चल रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP By-election 2024 Result
UP By-election 2024 Result: यूपी में खिलेगा कमल या दौडे़गी साइकिल, मतगणना शुरू, यहां जानें पल-पल का अपडेट