उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक नई नवेली दुल्हन शादी के 23 दिन बाद अपने पति को छोड़कर अपने मामा के साथ भाग गई. इतना ही नहीं उसने भागने के बाद अपने पति को धमकी भरा मैसेज भेजा की वो उसकी हत्या कर लाश टुकड़ों में काट देगी. पति ने इस मामले में फरार पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही आरोप लगाया है कि महिला ससुराल से 25 हजार रुपये कैश और गहने लेकर फरार हुई है.
क्या है पूरा मामला
ज्योतिबा फुले नगर के एक मुहल्ला निवासी युवती की शादी बछरायूं थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 मार्च को हुई थी. आठ अप्रैल को नवदंपति गजरौला में मां ललिता देवी पर लगने वाले मेले में दर्शन करने के लिए गए थे. इसी मेले से विवाहिता परिजनों को चकमा देकर गायब हो गई. काफी तलाश किया मगर, कुछ पता नहीं लगा. बाद में पता चला कि विवाहिता के मायके में रहने वाला उसका रिश्ते का मामा भी गायब है. दोनों के फोन भी बंद हैं.
ये भी पढ़ें-Delhi News: डिलीवरी ब्वॉय बनकर पार्सल देने पहुंचा बदमाश, बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटे गहने और कैश
पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पति का आरोप है कि दुल्हन अपने मामा के साथ भाग गई है और साथ ही वो घर से 25 हजार कैश और डेढ़ लाख रुपये के गहने लेकर फरार हुई है. उसने उसे एक धमकी भरा मैसेज भी लिखा था. उसने लिखा था- मेरठ का ड्रम कांड याद है ना? मेरा पीछा किया या किसी से शिकायत की तो तुम्हारा मर्डर कर लाश के टुकड़े कर दूंगी. फिर अटैची में डाल दूंगी. किसी को पता भी नहीं लगेगा. आरोप लगाया है कि विवाहिता ने उसे मेरठ में ड्रम कांड का हवाला देते हुए उसी तरह टुकड़ों में काटकर अटैची में भरने की धमकी भी दी थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

bride
UP News: सास-दामाद के बाद अब मामा भांजी की आशिकी, शादी के 23 दिन बाद भागी दुल्हन, पति को भेजा धमकियों भरा मैसेज