उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने पहले तो अपने पति की पिटाई की उसके बाद उसे धमकी देने लगी. इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आजकल, आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट देखे जा सकते हैं जिसमें पत्नियां अपने पतियों को मारती या धमकी देती नजर आती हैं. तो कभी पति अपनी पत्नी पर हाथ उठाते नजर आथे हैं. मेरठ हत्याकांड को लोग अभी भूल भी नहीं पाए हैं कि आए दिन एक नई दर्दनाक और सनसनीखेज खबर सामने आ जाती है. 

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, ये मामला मैनपुरी शहर कोतवाली की कीरतपुर कॉलोनी का है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्नी अपने पति की डंडे से पिटाई करती है. इसके साथ ही महिला गुस्से में पति को खरीखोटी सुनाती है और धमकी भी देती है. मामले में पति ने उत्पीड़न का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पीड़ित पति ने बताया कि महिला ने फिल्मी अंदाज में फांसी लगाने की कोशिश की. मामले में उसने जब पत्नी के खिलाफ शिकायत की तो, उल्टा उसी पर हत्या के प्रयास (307) का केस दर्ज कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है. 

ये भी पढ़ें-UP News: चार बच्चों की मां अपने समधी के साथ हुई फरार, पति और बेटे ने खोले कई राज

पिछले दिनों हुई एक और घटना 

पिछले दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा जा गया था कि एक शादीशुदा कपल रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहे होते हैं. तभी अचानक दोनों में बहस होना शुरू हो जाता है. विवाद इतना बढ़ जाता है कि पति कुर्सी से उठकर सबके सामने ही अपनी पत्नी पर हाथ उठाने लगता है. वह बड़े ही बेरहमी से अपनी पत्नी को रेस्टोरेंट के फर्श पर गिराकर कभी हाथों से मारता तो कभी पैर से. तभी एक आदमी उस व्यक्ति को खींचकर धक्का दे देता, जिससे वह आदमी रेस्टोरेंट के बाहर जाकर गिर जाता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
up mainpuri news wife beats his husband with stick blackmails him On the contrary a case under section 307 was filed against the husband
Short Title
दबंग पत्नी ने डंडे से की पति की पिटाई, दी धमकी, उल्टा पति पर हुआ 307 का केस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP News
Date updated
Date published
Home Title

UP News: दबंग पत्नी ने डंडे से की पति की पिटाई, दी धमकी, उल्टा पति पर हुआ 307 का केस दर्ज, देखें Video

Word Count
367
Author Type
Author