अलीगढ़ के सास और दामाद की प्रेम कहानी इन दिनों सबकी जुबान पर हैं. इस कहानी में सास दामाद के प्यार में इस कदर पागल हुई कि अपना सबकुछ छोड़ कर दामाद के पीछे पड़ गई. सास सपना दामाद राहुल के लिए अपने पति, अपने बच्चों तक को छोड़ चुकी है उसे अब किसी से कोई लेना देना नहीं हैं. दोनों के परिवार वालों ने खूब समझाया पर वो नहीं मानें. बात पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने भी दोनों को बैठाकर आराम से काउंसलिंग की फिर भी दोनों एक दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.
प्रेम कहानी में विलेन की एंट्री
दोनों जब नहीं मानें तो परिवार वालों उन्हें एक साथ रहने के लिए छोड़ दिया. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन फिर कहानी में एंट्री हुई एक बमबाज विलेन की. ये विलेन अब बम से उड़ाने की धमकी दे रहा हैं. ये विलेन है कौन और ये किसे धमकी दे रहा है. आइए जानते हैं. दरअसल इस मामले में राहुल के परिजनों को किसी ने फोन करने जान से मारने की धमकी दी हैं. इनता ही नहीं उसने बम से उड़ाने को भी कहा है. दामाद राहुल के अलावा गांव के प्रधान को भी जान से मारने की धमकी दी हैं.
ये भी पढ़ें-कौन थे कैथोलिक चर्च प्रमुख पोप फ्रांसिस, 88 की उम्र में ली आखिरी सांस, अब कौन होगा उत्तराधिकारी
राहुल के पिता ने क्या कहा-
इस धमकी के बाद राहुल के पिता ने कहा है कि धमकी मिलने के बाद हमने पुलिस में तहरीर दी है. प्रशासन हमारी मदद करे. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है. राहुल के पिता ने कहा कि "मुझे अज्ञात फोन नंबर से फोन आया था. मुझे धमकी दी गई है कि मेरे घर में किसी को नहीं छोड़ेंगे. चाहे मां हो या बेटी सबको मारेंगे. मैं प्रशासन से मदद मांगने आया हूं. मुझे डर है कि कहीं मेरे या मेरे परिवार साथ कोई अनहोनी घटना ना हो जाए."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

UP News
UP News: सास-दामाद की प्रेम कहानी में विलेन की एंट्री, डर से सहम गया पूरा इलाका