डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के एक सरकारी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक प्रधानाध्यापक को कथित तौर पर नशे की हालत में छात्रों के सामने नग्न सोते हुए पाया गया. जिसका कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मामला सामने आते ही प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया.
यह मामला बहराइच जिले के विशेश्वरगंज इलाके के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का है. आरोपी शिक्षक की पहचान दुर्गाप्रसाद अग्रवाल के रूप में हुई है. जो कथित तौर पर अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अधिकारियों ने कहा है कि वायरल वीडियो की सत्यता का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है. यह प्रधानाध्यापक बहराइच के शिवपुर बैरागी प्राइमरी स्कूल में तैनात है. जो लखनऊ से 125 किलोमीटर दूर स्थित है.
इसे भी पढ़ें- AFSPA ही ला सकेगा मणिपुर में स्थायी शांति? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
अभिभावकों ने किया ऐसा दावा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई अभिभावकों ने दावा किया कि यह पहली बार नहीं है, जब अध्यापक इस तरह की हरकतें करता हुआ दिखाई दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों के माता-पिता की ओर से कहा गया कि वह अक्सर छात्रों के सामने अश्लील हरकतें करता था. कई बार उसने बच्चों से कहा था कि वह अपने कपड़े उतार देगा और आराम करेगा. कुछ अध्यापकों ने कहा कि प्रधानाध्यापक जायसवाल के व्यवहार की वजह से कुछ छात्राओं ने स्कूल बंद कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- पढ़ाई से लेकर नौकरी तक बर्थ सर्टिफिकेट ही होगी पूरी कुंडली, जानिए इस बिल में क्या खास है
बीएसए ने दिए जांच के आदेश
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने इस मामले के सामने आते ही जांच के आदेश दिए और हेड मास्टर को निलंबित कर दिया. बीएसए की ओर से कहा गया कि हमें दुर्गा प्रसाद जायसवाल के खिलाफ शिकायत मिली. खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के आधार पर उन्हें 24 जुलाई को निलंबित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि विभागीय जांच करवाई जा रही है और जरूरत पड़ी तो प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी. एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले पर जानकारी दी कि अभी तक प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार नहीं किया गया है. विभागीय जांच की रिपोर्ट के आधार पर ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

UP Teacher News
क्लास में बच्चों के सामने नग्न होकर सोया हेड मास्टर, हुआ निलंबित