उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार ने मृतक की अस्थियां लॉकर में रखी थीं. अस्थि विसर्जन  के लिए जब पहुंचे, तो पूरा परिवार हैरान रह गया. लॉकर से अस्थियों का कलश गायब था. परिवार का कहना है कि चाबी उनके पास ही थी और इसके बावजूद अस्थियां गायब हो गई हैं. इस घटना ने पुलिसकर्मियों को भी हैरान कर दिया है. परिवार का कहना है कि गोरखपुर के राप्ती नदी के किनारे राजघाट पर श्मशान गृह में अस्थियां रखी गई थीं. अस्थि विसर्जन के लिए तय समय पर जब वह आए, तो वहां से कलश गायब था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. यह मामला श्मशान प्रबंधकों के लिए भी हैरान करने वाला है. पुलिस को शंका है कि परिजन अस्थि कलश के लॉकर का नंबर भूल गए हैं. 

लॉकर से अस्थि कलश गायब होने का मामला 

गोरखपुर के राजघाट श्मशान गृह में अस्थि कलश रखने के लिए 8 लॉकर बनाए गए हैं. लॉकर रूम की रखवाली के लिए एक गार्ड भी लगाया गया है. इस श्मशान गृह की देखरेख का काम निगम प्रशासन करता है. परिवार का कहना है कि राहुल नाम के शख्स की मौत मालगाड़ी के चपेट में आने से हो गई थी. 15 अप्रैल को परिवार अस्थि विसर्जन करने के लिए कलश लेने लॉकर रूम पहुंचा, लेकिन वहां लॉकर खाली था. गार्ड का कहना है कि वह पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहा था. 


यह भी पढ़ें: ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, जानें क्या है Shikohpur Land Case जिसमें प्रियंका गांधी के पति पर कसा शिकंजा  


पुलिस को आशंका है कि या तो अस्थि कलशों की अदला बदली हो गई है या फिर परिवार के सदस्य गलत लॉकर का नाम ले रहे हैं. पुलिस के मुताबिक 9 लॉकर हैं जिसमें से आठ और 9 नंबर के लॉकर में अभी भी कलश रखे हुए हैं. एक नंबर का लॉकर खाल है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.  


यह भी पढ़ें: कौन हैं गुना एसपी Sanjeev Kumar Sinha, जिन्होंने हनुमान जयंती पर हुए बवाल के बाद मोर्चा संभाला


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
UTTAR pradesh ashes stolen from crematorium locker police investigating matter in gorakhpur 
Short Title
यूपी के गोरखपुर में चोरी की अजीबो-गरीब घटना, लॉकर से अस्थियां गायब, हैरान परिवार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gorakhpur news
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

यूपी के गोरखपुर में चोरी की अजीबो-गरीब घटना, लॉकर से अस्थियां गायब, हैरान परिवार लगा रहा मदद की गुहार 
 

Word Count
376
Author Type
Author