गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. दोपहर के समय में तापमान 30 से 35 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में अगर बिजली की कटौती होगी तो आम लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है. दरअसल रायबरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी विद्युत परियोजना की तीन यूनिटें एक के बाद एक अचानक बंद हो गई हैं. यूनिटें बंद होने के साथ ही विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई है. विभाग पूरी तरह से स्थिति को सामान्य करने में लगा हुआ हैं. 

कई राज्यों की हो जाएगी बत्ती गुल
लेकिन खबर है कि अगर समय रहते ये यूनिटें दोबारा से चालू नहीं हुई तो यूपी समेत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली के अलावा भी कई राज्यों में बिजली संकट गहरा सकता हैं. दरअसल इस परियोजना में कुल 6 यूनिटों का संचालन किया जाता है जिसमें से 3 यूनिटें अचानक बंद हो गई हैं. इन 6 यूनिटों में  पांच यूनिटों से 210 और एक यूनिट से 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है. तीनों यूनिटों को बंद हो जाने से बिजली उत्पादन क्षमता में भारी गिरावट देखने को मिली हैं. 

1,2 और 6 यूनिट  
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात यूनिट संख्या चार के बॉयलर में अचानक रिसाव देखने को मिला. इसके बाद उसे बंद करना पड़ा. तीसरी यूनिट चालू की गई, लेकिन उसकी सूट ब्लोअर कपलिंग टूट जाने के बाद उसे रोकना पड़ा. इसी बीच पांचवीं यूनिट में भी कुछ टेक्निकल समस्या आ गई. इसके बाद उसे भी बंद करना पड़ा. इंजीनियरों की टीमें मसीनों को ठीक करने में लगी हुई हैं. इस समय के यूनिट नंबर 1,2 और 6 से ही बिजली का उत्पादन हो पा रहा हैं. इन तीनो को मिलाकर लगभग 920 मेगावाट बिजली का उत्पादित की जा रही है.

यह भी पढ़ें - जेल में बंद सांसद Amritpal Singh ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, मांगी यह अनुमति 

इन राज्यों को होती है बिजली सप्लाई
जानकारों का मानना है कि अगर जल्द से जल्द परियोजना में यूनिटें ठीक नहीं हो पाई तो यहां से सप्लाई की जाने वाले सभी राज्यों को में बिजली की कटौती शुरू की जा सकती है. इस परियोजना से  जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को बिजली की सप्लाई की जाती है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
uttar pradesh raebareli unchahar three units of ntpc closed power crisis these states including up
Short Title
ऊंचाहार NTPC की 3 यूनिटें अचानक हो गई बंद, UP समेत इन राज्यों में हो सकती है बिज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NTPC Unchahar
Caption

NTPC Unchahar

Date updated
Date published
Home Title

ऊंचाहार NTPC की 3 यूनिटें अचानक हो गई बंद, UP समेत इन राज्यों में हो सकती है बिजली गुल

Word Count
394
Author Type
Author