Ram Navami violence Kolkata 2025: देशभर में बीते रविवार को रामनवमी का उत्सव मनाया गया. इसी बीच कोलकाता से देर रात खबर आई कि यहां हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया गया है. पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. सुकांत मजूमदार ने देर रात दावा कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला किया गया. 

क्या बीजेपी नेता का दावा

बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'रामनवमी जुलूस के वापस लौटने पर कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर बर्बर हमला किया गया. भगवा झंडा ले जाने के कारण वाहनों पर पत्थर बरसाए गए. विंडशील्ड तोड़ दिए गए. अराजकता फैलाई गई. यह कोई अचानक घटने वाली घटना नहीं थी. यह लक्षित हिंसा थी. और पुलिस कहां थी? वहीं. देख रही थी. खामोश. रीढ़विहीन.' 

उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा,  '@MamataOfficial द्वारा चुनी गई वही पुलिस - तुष्टिकरण की उनकी राजनीति में पूरी तरह से पंगु हो गई. निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया. यह कायरतापूर्ण निष्क्रियता एक बात साबित करती है: रामनवमी के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने व्यवस्था को हिला दिया है. ममता की लाड़ली 'शांति वाहिनी' शांतिपूर्ण नहीं है - वे घबराए हुए हैं. डरे हुए हैं! यह जान लें: यह तो बस शुरुआत है. हम कोलकाता से वादा करते हैं - अगले साल, पार्क सर्कस से और भी बड़ा, जोरदार और शक्तिशाली रामनवमी जुलूस निकलेगा और वही पुलिस वाले जो आज चुप रहे? वे हम पर फूल बरसाएंगे. इन शब्दों को याद रखें @KolkataPolice.'


यह भी पढ़ें - रामनवमी पर माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं! SDM की उपद्रवियों को दो टूक, कहा-दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे


 

क्या है कोलकाता पुलिस की प्रतिक्रिया

कोलकाता पुलिस का कहना है कि इलाके में किसी भी तरह की रैली के लिए कोई लाइसेंस नहीं लिया गया था, न ही इलाके में ऐसी कोई घटना हुई है. कोलकाता पुलिस ने देर शाम एक्स पोस्ट में घटना के संबंध में एक बयान में कहा कि वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप और व्यवस्था बहाल करने की कार्रवाई की. घटना की जांच के लिए मामला दर्ज किया गया है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

 

Url Title
Violence on Ram Navami in Kolkata procession attacked stones pelted on vehicles claims BJP MP Sukanta Majumdar
Short Title
'कोलकाता में रामनवमी पर बवाल, शोभायात्रा पर हमला, गाड़ियों पर बरसाए गए पत्थर', ब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कोलकाता
Date updated
Date published
Home Title

'कोलकाता में रामनवमी पर बवाल, शोभायात्रा पर हमला, गाड़ियों पर बरसाए गए पत्थर', बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार का दावा

Word Count
458
Author Type
Author