वक्फ संशोधन बिल (Waqf Bill) के विरोध में बंगाल सुलग रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम संगठनों की ओर से हो रहे विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि इस बिल को प्रदेश में लागू किया नहीं जाएगा. मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा में एक पिता और बेटे की जोड़ी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. हिंसा के तार बांग्लादेश से भी जोड़े जा रहे हैं. मुर्शिदाबाद से हुई हिंसा का असर प्रदेश के दूसरे शहरों तक दिख रहा है. कई शहरों में मुस्लिम संगठन वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स उतारी गई है. अब तक 150 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस हिंसा पर प्रदेश की सियासत में भी उबाल आ गया है.
वक्फ संशोधन कानून के मुद्दे पर बीजेपी ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है और इसे मुस्लिम तुष्टिकरण का एक और औजार बता रही है. 4 प्वाइंट में समझें बंगाल हिंसा में अब तक क्या कुछ हुआ है:
1) पश्चिम बंगाल में हिंसा ग्रस्त इलाकों में अर्धसैनिक बल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों के तैनाती की संख्या बढ़ाई जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय, गृह सचिव और राज्य के डीजीपी की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई है. 1600 जवान हिंसाग्रस्त इलाकों में जल्द मोर्चा संभालेंगे और पुलिस की गश्त भी बढ़ाई जा रही है. फिलहाल 800 जवान हिंसाग्रस्त इलाकों में मौजूद हैं.
2) न्यायमूर्ति सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने प्रदेश में हिंसा की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा है कि ऐसे हालात में न्यायपालिका आंख बंद कर नहीं बैठ सकती है. अदालत ने केंद्र और राज्य को 17 अप्रैल को अगली सुनवाई से पहले स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.
3) हिंसा के मामले में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अब तक की पूछताछ में ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि हिंसा के तार बांग्लादेश से भी जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें: UP के चीफ सेक्रेटरी और DGP से ज्यादा अमीर हैं DM और SP, जानिए कौन उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर अधिकारी?
4) वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा ने सियासी संग्राम भी तेज कर दिया है. बीजेपी नेता दिलीप घोष, सुवेंदु अधिकारी बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी सरकार में हिंदुओं की सुरक्षा पर गंभीर खतरा बताया है. बीजेपी ने प्रदेश में सेंट्रल फोर्स उतारने की मांग की है.
5) वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस की गाड़ियों को जलाने, पुलिस वाहन पर पत्थर फेंकने और आगजनी की कई घटनाएं हुई हैं. पुलिस ने हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

बंगाल में वक्फ बिल के विरोध में भारी बवाल
वक्फ कानून के विरोध में सुलगा बंगाल, अब तक 3 की मौत और 150 से ज्यादा गिरफ्तारी, पैरामिलिट्री फोर्स ने संभाला मोर्चा