देश में मौसम ने पलटी मार ली है. भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश की बौछार पड़ी. वहीं, यूपी-बिहार में बारिश के कहर से 73 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी, 11 अप्रैल को भी तेज बारिश होने और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा देश में तेज गर्मी भी जारी है. ज्यादातर राज्यों में दिन का पारा 35 डिग्री के पार रहा. राजस्थान के बाड़मेर में सबसे ज्यादा 44.3 डिग्री रहा. 

दिल्ली का मौसम 

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. गुरुवार को हुई तेज बारिश और हवाओं के कराण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही शाम को हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना भी है. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली के साथ गाजियाबाद में भी चमक-गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें-Delhi-NCR तड़प रही थी गर्मी में, अचानक आंधी-बारिश ने बदल दिया मौसम, जानें आगे क्या रहेगा हाल

राजस्थान में गर्मी का प्रकोप 

राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में लू की स्थिति में राहत मिलेगी, लेकिन गर्मी बनी रहेगी. इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उत्तरी राजस्थान में हल्की धूल भरी हवाएं चल सकती हैं, वहीं गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा. 

बिहार में बारिश ने मचाई तबाही 

गुरुवार तो तेज आंधी और तूफान के कारण बिहार के नालंदा खंडहर में एक विशाल पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ गया. इस हादसे में खंडहर में तैनात एक गार्ड की पेड़ के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के सरिलचक गांव निवासी स्व.बसंत लाल के (28) वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है. गुरुवार को चली आंधी-तूफान ने पूरे राज्य में तबाही मचा दी.  

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
weather updates relaxation from heat wave rain in delhi ncr heavy storm in bihar imd alert aaj ka Mausam
Short Title
Delhi-NCR में मौसम हुआ ठंडा-ठंडा-कूल-कूल, बिहार में बारिश का कहर, जानें कैसा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Updates
Date updated
Date published
Home Title

Weather Updates: Delhi-NCR में मौसम हुआ ठंडा-ठंडा-कूल-कूल, बिहार में बारिश के कहर से 58 की मौत, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम 

Word Count
368
Author Type
Author