पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन हिंसा में बदल गया. इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि वह हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले के संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ नियमित रूप से चर्चा कर रहे हैं, जबकि केंद्र स्थिति पर नजर रख रहा है.
राज्यपाल आनंद बोस ने कहा कि केंद्रीय बलों की 15 से ज्यादा कंपनियों को तैनात किया गया है. उसके साथ-साथ राज्य पुलिस भी सहयोग के लिए सक्रिय है. मुर्शिदाबाद जिले के सुती और शमशेरगंज ब्लॉक में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई, कई अन्य घायल हो गए और कई दुकानों में आग लगा दी गई.
शुक्रवार को हिंसा शुरू होने के बाद से बड़ी संख्या में लोग इन इलाकों से पलायन कर गए. राज्यपाल ने कहा, ‘मैं उपद्रवियों को बता दूं कि हिंसा और अपराधियों के खिलाफ हमारा रुख सख्त रहेगा और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.’
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन मुर्शिदाबाद और अन्य हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति पर नजर रख रहा है और मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हो रही है. वहीं मालदा और वीरभूम में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में वक्फ (संशोधन) एक्ट लागू नहीं किया जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Murshidabad Violence
मुर्शिदाबाद में सेंट्रल फोर्स की 15 कंपनियां तैनात, मालदा-वीरभूम में इंटरनेट बंद, 150 लोग गिरफ्तार