पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन उग्र हो गया है. रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर-बानीपुर इलाके में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने एनएच हाइवे को रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो टकराव शुरू हो गया.

पीटीआई न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक गाड़ी धूं-धूंकर जलती नजर आ रही है. प्रदर्शनकारी हाथ में डंडे लेकर भागते दिख रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.

झड़प के दौरान कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. इलाके में तनाव का माहौल हो गया है. सरकार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक वक्फ संशोधन विधेयक वापस नहीं होता, उनका आंदलोन जारी रहेगा.

वक्फ संशोधन कानून आज से लागू

केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) कानून, 2025 को आधिकारिक रुप से लागू कर दिया है. संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा था. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा, 'भारत सरकार ने संविधान प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अधिनियम की धारा 1 की उपधारा (2) के तहत 8 अप्रैल से वक्फ (संशोधन) अधिनियम,2025 से सभी प्रावधान लागू कर दिए हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
West Bengal Violent protests against Waqf Amendment Act in Murshidabad several vehicles set on fire
Short Title
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, आगजनी और पथराव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bengal Violent protests
Caption

Bengal Violent protests

Date updated
Date published
Home Title

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, मुर्शिदाबाद में कई गाड़ियां फूंकी, पुलिस पर पथराव

Word Count
313
Author Type
Author