पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन उग्र हो गया है. रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर-बानीपुर इलाके में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने एनएच हाइवे को रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो टकराव शुरू हो गया.
पीटीआई न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक गाड़ी धूं-धूंकर जलती नजर आ रही है. प्रदर्शनकारी हाथ में डंडे लेकर भागते दिख रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.
झड़प के दौरान कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. इलाके में तनाव का माहौल हो गया है. सरकार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक वक्फ संशोधन विधेयक वापस नहीं होता, उनका आंदलोन जारी रहेगा.
VIDEO | West Bengal: People hold protest against Waqf (Amendment) law in Jangipur, Murshidabad. Protest turned violent as they allegedly vandalised a police vehicle and set it on fire.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz pic.twitter.com/GUu0RsrQQo
वक्फ संशोधन कानून आज से लागू
केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) कानून, 2025 को आधिकारिक रुप से लागू कर दिया है. संसद के दोनों सदनों में पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा था. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा, 'भारत सरकार ने संविधान प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अधिनियम की धारा 1 की उपधारा (2) के तहत 8 अप्रैल से वक्फ (संशोधन) अधिनियम,2025 से सभी प्रावधान लागू कर दिए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bengal Violent protests
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, मुर्शिदाबाद में कई गाड़ियां फूंकी, पुलिस पर पथराव