Omar Abdullah Delhi airport: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित अन्य यात्रियों को लेकर जा रहे इंडिगो के जम्मू-दिल्ली विमान का मार्ग शनिवार रात जयपुर की ओर मोड़ दिया गया, जिस पर उमर अब्दुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि विमान को तीन घंटे तक हवा में रहने के बाद रूट डायवर्ट कर दिया गया और यात्री आधी के बाद राजस्थान की राजधानी में विमान में ही फंसे रहे. उमर अब्दुल्ला ने ये ट्वीट बीती रात 1:08 मिनट पर किया.  

सोशल मीडिया साइट एक्स पर देर रात लिखे गए पोस्ट में उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली हवाई अड्डे को 'ब्लडी शिट शो' बताया और कहा कि वह 'विनम्र होने के मूड में नहीं हैं.'

उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली हवाईअड्डा एक ब्लडी शिट शो है (मेरी फ्रेंच भाषा के लिए क्षमा करें, लेकिन मैं विनम्र होने के मूड में नहीं हूं). जम्मू से रवाना होने के बाद 3 घंटे हवा में रहने के बाद हमें जयपुर भेज दिया गया और मैं यहां सुबह 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर ताजी हवा का आनंद ले रहा हूं. मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय रवाना होंगे.' 

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे ने हाल ही में रखरखाव कार्य के कारण टर्मिनल 2 (T2) पर परिचालन बंद कर दिया है, जिसके कारण इंडिगो और अकासा जैसी एयरलाइनर कंपनियों ने T2 से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को टर्मिनल 3 और हाल ही में खोले गए अपग्रेड किए गए टर्मिनल 1 पर स्थानांतरित कर दिया है.

सीएम ने शेयर की सेल्फी

जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री ने विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर एक सेल्फी भी साझा की, जब वे 'ताजी हवा' के लिए कुछ समय के लिए विमान से उतरे, क्योंकि फ्लाइट में सवार यात्री आधी रात के बाद जयपुर हवाई अड्डे पर विमान में ही फंसे रह गए थे. उमर अब्दुल्ला ने एक अन्य पोस्ट में कहा, 'अगर किसी को आश्चर्य हो रहा है, तो मैं सुबह 3:00 बजे के बाद ही दिल्ली पहुंचा.'  


यह भी पढ़ें - 'क्या PoK पाकिस्तान को दे दिया?' उमर अब्दुल्ला ने मांगा अमित शाह से कश्मीर को लेकर किए दावे पर जवाब


 

बता दें, इससे पहले शनिवार को जम्मू हवाई अड्डे पर भी अव्यवस्था देखी गई, जहां सैकड़ों यात्रियों ने उड़ानों में देरी और रद्द होने के कारण असुविधा की शिकायत की.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
What happened to Omar Abdullah at midnight He said Bloody Shit show Jammu and kashmir CM got angry at Delhi airport when the flight was diverted to Jaipur
Short Title
आधी रात में उमर अब्दुल्ला को क्या हुआ?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जम्मू
Date updated
Date published
Home Title

आधी रात में उमर अब्दुल्ला को क्या हुआ? बोले- 'Bloody Shit...'फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किए जाने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर भड़के CM

Word Count
473
Author Type
Author