कश्मीर की खूबसूरत वादियों का सौहार्द मंगलवार को त्रासदी में बदल गया. आंतकियों ने पहलगाम के बैसरन में अंधाधुंध फायरिंग कर 26 लोगों की जान ले ली. जबकि 17 लोग घायल हैं. मृतकों में ज्यादातर टूरिस्ट थे. आतंकियों ने नाम पूछ-पूछकर टूरिस्टों को गोली मारी. इस हमले का बाद पूरे देश में आक्रोश है. यह 2019 के पुलवामा अटैक के बाद घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला है.
इस हमले में मारे गए लोग अलग-अलग राज्यों से थे. उनके ताबूत श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. जिन्हें उनके संबंधित राज्ये में भेजा जा रहा है. इनमें में सबसे महाराष्ट्र के पर्यटकों की है. पहलगाम हमले में महाराष्ट्र के 8 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. बाकी लोग किन-किन राज्यों से थे, आइये जानते हैं.
पहलगाम हमले में इन 26 लोगों ने गंवाई जान
- सुशील नैथ्याल, इंदौर
- सैयद आदिल हुसैन शाह, पहलगाम
- हेमंत सुहास जोशी, मुंबई
- विनय नरवाल, हरियाणा
- अतुल श्रीकांत मोनी, महाराष्ट्र
- नीरज उधवानी, उत्तराखंड
- बिटन अधिकारी, कोलकाता
- सुदीप न्यूपाने, नेपाल
- शुभम द्विवेदी,कानपुर
- प्रशांत कुमार सत्पथी, मलेश्वर ओडिशा
- मनीष रंजन, बिहार
- एन रामचन्द्र, केरल
- मंजू नाथ राव, कर्नाटक
- कस्तुबा गनवोटे, पुणे
- भारत भूषण, बेंगलुरु
- सुमित परमार, गुजरात
- यतेश परमार, गुजरात
- संजय लक्ष्मण लाली, ठाणे
- दिनेश अग्रवाल, चंडीगढ़
- समीर गुहार, कोलकाता
- दिलीप दसाली, मुंबई
- जे सचचंद्र मोली, विशाखापत्तनम
- मधुसूदन सोमीसेट्टी, बेंगलुरु
- संतोष जागड़ा, पुणे
- तागेहेलिंग, अरुणाचल प्रदेश
- शैलेशभाई एच हिम्मतभाई कलाथिया, गुजरात
ये 17 लोग हुए गायल
- मानिक पटेल- महाराष्ट्र
- एस बालचंद्रू- महाराष्ट्र
- हर्षा जैन- महाराष्ट्र
- निकिता जैन- महाराष्ट्र
- डोभी विनोभा- गुजरात
- विनय भाई- गुजरात
- आकांक्षा- इंदौर
- लक्षिता दास- रायपुर
- जेनिफर- इंदौर
- जया मिश्रा- हैदराबाद
- शबारिगुहा- कोलकाता
- शशि कुमारी- ओडिशा
- सोबेदे पाटिल- मुंबई
- सांतानो- तमिलनाडु
- रेनू पांडे- नेपाल
- डॉ. ए परमेश्वरम- तमिलनाडु
- अभिजया एम राव- कर्नाटक
4 आतंकियों ने किया था हमला
इस हमले को 4 आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. जिनमें से 2 पाकिस्तानी दहशतगर्दों की पहचान हो गई है. उनके साथ दो स्थानीय आतंकी भी थे. सुरक्षा एजेंसियों ने हमलावरों का एक स्केच जारी किया है. जिनमें एक आतंकी आदिल अहमद ठाकुर और आसिफ शेख के रूप में हुई है. इन आतंकियों ने करीब 17 मिनट तक अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थी और 26 पर्यटकों की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, क्या सर्जिकल स्ट्राइक की तरह भारत कुछ बड़ा करने वाला है?
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोग कौन और किस राज्य के हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट