Jaya Roy NIA officer: मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को राणा गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया गया. अब तहव्वुर राणा को 18 दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है. अब 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहने के बीच तहव्वुर से एनआईए उससे विस्तार से पूछताछ करेगी. तहव्वुर राणा को भारत वापस लाने की जिम्मेदारी एनआईए के दो वरिष्ठ अधिकारियों इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) आशीष बत्रा और डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) जया रॉय को दी गई थी. जानें इनके बारे में. 

कौन हैं जया रॉय?

झारखंड कैडर की 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी जया रॉय वर्तमान में एनआईए में उपमानिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. साल 2019 में उन्हें चार साल के लिए सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के तौर पर एजेंसी में प्रतिनियुक्त किया गया था. अब वे एजेंसी में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं. उन्हें 2019 में चार साल के कार्यकाल के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में एनआईए में नियुक्त किया गया था, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया. जया रॉय को जामताड़ा में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने वाली टीम का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है. यह एक ऐसा मामला था, जिस पर एक चर्चित वेब सीरीज बन चुकी है.  जया रॉय के पूरे ऑपरेशन पर जामताड़ा नाम से वेब सीरिज भी बन चुकी है.  


यह भी पढ़ें - कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 18 दिन की हिरासत में भेजा, NIA की कस्टडी में रहेगा आतंकी, अब खुलेंगे 26/11 के राज


 

कौन हैं आशीष बत्रा?

तहव्वुर राणा को भारत लाने में अहम भूमिका निभाने वाले झारखंड कैडर के 1997 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी आशीष बत्रा वर्तमान में एनआईए में महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें 2019 में पांच साल के कार्यकाल के लिए एजेंसी में प्रतिनियुक्त किया गया था, जिसे गृह मंत्रालय द्वारा 15 सितंबर, 2024 तक दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें, एनआईए में शामिल होने से पहले बत्रा 20 जनवरी 2018 से उग्रवाद विरोधी यूनिट झारखंड जगुआर के आईजी थे. आशीष बत्रा ने झारखंड पुलिस के प्रवक्ता के रूप में भी काम किया है और आईजी अभियान के रूप में अतिरिक्त कर्तव्यों का निर्वहन किया है. बत्रा ने अपने पूरे करियर के दौरान बत्रा ने विभिन्न ओपरेशनल और प्रशासनिक भूमिकाएं निभाई हैं. 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is Jaya Roy who played an important role in the return of 26/11 terrorist attack mastermind Tahawwur Rana Jamtara series is in her name
Short Title
कौन हैं जया रॉय, तहव्वुर राणा की वापसी में निभाई अहम भूमिका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जया रॉय
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं जया रॉय, जिन्होंने 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की वापसी में निभाई अहम भूमिका, जामताड़ा सीरीज इन्हीं के नाम 

Word Count
398
Author Type
Author