एलन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला कार अभी भारत नहीं आई हो लेकिन उसका साइबरट्रक (Cybertruck) भारत पहुंच गया है. यह साइबरट्रक गुजरात के सूरत के डायमंड और रियल एस्टेट कारोबारी लवजी बादशाह ने खरीदा है. लवजी भारत में Cybertruck खरीदने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. सूरत के बिजनेसमैन ने यह साइबरट्रक तब खरीदा है, जब एलन मस्क ने भारत में इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च भी नहीं किया है.

लवजी बादशाह ने इस साइबरट्रक को टेस्ला के दुबई शोरूम से खरीदा है. यह मुंबई के रास्ते सूरत पहुंचा है. भारत में सोशल मीडिया पर लंबे समय से चर्चा हो रही थी कि साइबरट्रक देश में आ रहा है, लेकिन कौन खरीद रहा है, इसकी जानकारी नहीं थी. सूरत में जब लवजी बादशाह के घर  Cybertruck पहुंचा तो खुलासा हुआ. उन्होंने इसके ऊपर अपने घर का नाम 'गोपिन' लिखवाया है.

कितनी है इसकी स्पीड?
Elon Musk ने इस साइबट्रक को साल 2019 में पहली बार पेश किया था. यह एक ऐसी कार है, जिसे देखकर ऐसा लगेगा कि कोई रोबोट कार चल रही हो. यह ट्रक कार  30 गुना अधिक मजबूत स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है. इसकी स्पीड की बात करें तो 2.9 सेकंड में 60 मील प्रति घंटे की गति पर पहुंच सकती है. यह 515 किलोमीटर तक रेंज प्रदान कर सकती है. 

साइबरट्रक की शुरुआती कीमत 60,990 डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में 51 लाख के लगभग बैठेगी. लवजी बादशाह कारों के बड़े शौकीन हैं. उनके पास हर तरह की गाड़ी मौजूद है. लवजी बादशाह पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने भारत में टेस्ला के साइबरट्रक को खरीदा है. उन्होंने कहा कि साइबरट्रक एक सिर्फ कार नहीं, बल्कि भविष्य के प्रतीक को भी दर्शाता है. इसकी डिजाइन हर किसी को अपनी ओर आकृर्षित करता है. इसमें विशेष बुलेटप्रूफ ग्लास भी लगा है.

इमरजेंसी असिस्टेंस
साइबरट्रक के फीचर्स की बात करें तो इसमें अल्ट्रा-स्ट्रांग ग्लास लगा है. अल्ट्रा-हार्ड स्टेनलेस-स्टील बॉडी, 1587 किलोग्राम तक की पेलोड कैपेसिटी और एडजस्टेबल एयर सस्पेंशन, 17 इंच ग्राउंड क्लीयरेंस, 20 इंट व्हील, 5 एडल्ट सीटिंग, स्टैंडर्ड रेंज 515 किलोमीटर, टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा, टोइंग कैपेसिटी 4990 किलोग्राम है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Who is Lavjii Badshah bought Tesla cybertruck surat diamond traders becomes first person imports india elon musk company car
Short Title
कौन हैं गुजरात के वो डायमंड किंग, जिनके घर पहुंचा Tesla का पहला Cybertruck
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lavjii Badshah bought Tesla cybertruck
Caption

Lavjii Badshah bought Tesla cybertruck

Date updated
Date published
Home Title

कौन है गुजरात का वो डायमंड किंग, जिसके घर पहुंचा Elon Musk की Tesla का पहला Cybertruck

Word Count
375
Author Type
Author