राजस्थान के अजमेर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. बेवफा पत्नी ने धोखे से पति को बुलाया और फिर शराब पिलाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी जनता और उसके प्रेमी बशीर खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने बताया कि मंगलवार को नसीराबाद के पास मस्तान चीता नाम के शख्स का शव मिला था. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इस हत्याकांड को उसकी पत्नी जनता और प्रेमी बशीर ने अंजाम दिया था. जनता और बशीर का एक साल से अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह कुछ समय पहले उसके साथ भाग गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और वापस लेकर आई गई. इसके बाद जनता फिर से अपने पति मस्तान के साथ रहने लगी. इस बीच मस्तान ने प्रेमी बशीर से फिर मिलना-जुलना शुरू कर दिया और मस्तान को खत्म करने का प्लान बनाया. मस्तान को कुछ पैसों की जरूरत थी, इसी का फायदा उठाकर बशीर ने उसे उधार पैसे देने के लिए नसीराबाद रोड के पास बुलाया.
शराब के नशे में धारदार हथियार से रेता गला
पुलिस ने बताया कि नसीराबाद रोड पर सुनसान जगह पर बैठकर बशीर ने मस्तान को शराब पिलाई. साजिश के तहत उसने खुद तो कम पी और मस्तान को ज्यादा पिलाई. जब मस्तान पूरी तरह नशे में धुत हो गया, उसने चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया.
उन्होंने बताया कि जनता और बशीर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पत्नी जनता हत्या की साजिश रचने में शामिल थी. अपराध में कोई अन्य व्यक्ति तो शामिल नहीं था इसकी भी जांच की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
अजमेर में मेरठ जैसा कांड, शराब पिलाकर बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या