Asaduddin Owaisi tubelight comment: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. 

एएनआई ने ओवैसी के हवाले से कहा, 'आप लोग (भाजपा) ट्यूबलाइट हैं... इस तरह से अदालत को धमकी दे रहे हैं... क्या आप जानते हैं कि (अनुच्छेद) 142 (संविधान का) क्या है?, इसे बीआर अंबेडकर ने बनाया था... भाजपा धोखाधड़ी कर रही है और धार्मिक युद्ध की धमकी दे रही है... आप लोग सत्ता में हैं और आप इतने कट्टरपंथी हो गए हैं कि आप अदालत को धार्मिक युद्ध की धमकी दे रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मोदी जी, अगर आप इन लोगों को नहीं रोकेंगे तो देश कमजोर हो जाएगा. देश आपको माफ नहीं करेगा और कल आप सत्ता में नहीं रहेंगे.' तो वहीं, कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने दुबे पर निशाना साधते हुए कहा, 'निशिकांत दुबे जैसे उपद्रवी सांसदों में अपने आकाओं के आदेश के बिना सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई के खिलाफ मुंह खोलने की हिम्मत नहीं है. नड्डा, आप कब तक राम बोलेंगे और छुरा घोंपेंगे?'


यह भी पढ़ें- कौन हैं Nishikant Dubey, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट से पूछा- क्या संसद बंद कर दें, मल्टीनेशनल कंपनी के अफसर से बने अजेय नेता


 

बीजेपी ने बयान से खुद को किया अलग

भाजपा ने दुबे की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का न्यायपालिका एवं देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना–देना नहीं है. यह इनका व्यक्तिगत बयान है, लेकिन भाजपा ऐसे बयानों से न तो कोई इत्तेफाक रखती है और न ही कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन करती है. भाजपा इन बयान को सिरे से खारिज करती है. भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ही न्यायपालिका का सम्मान किया है, उनके आदेशों और सुझावों को सहर्ष स्वीकार किया है क्योंकि एक पार्टी के नाते हमारा मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय सहित देश की सभी अदालतें हमारे लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं और संविधान के संरक्षण का मजबूत आधारस्तंभ हैं. मैंने इन दोनों को और सभी को ऐसे बयान ना देने के लिए निर्देशित किया है.' 

 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
You are a tubelight Asaduddin Owaisi harsh words on Nishikant Dubey SC comment BJP shrugged it off know who said what
Short Title
'आप ट्यूबलाइट हैं...', निशिकांत दुबे की SC टिप्पणी पर असदुद्दीन ओवैसी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
निशिकांत दुबे
Date updated
Date published
Home Title

'आप ट्यूबलाइट हैं...', निशिकांत दुबे की SC टिप्पणी पर असदुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल तो बीजेपी ने झाड़ा पल्ला, जानें किसने क्या कहा?

Word Count
389
Author Type
Author