भारत में खाने की चीजों की इतनी वैराइटी है कि आप हर मिनट कुछ नया का सकते हैं. आजकल तेजी से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा बढ़ती जी रहा है. ऐसे में अक्सर लोग ऑनलाइन खाना मांगा लेते हैं. लेकिन क्या कभी कोई व्यक्ति एक ही खाने पर एक साल में 5 लाख रुपये खर्च कर सकता है? ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Zomato की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति ने एक ही रेस्टोरेंट से सालभर बिरयानी मंगाई.
शख्स ने खाई 5 लाख की बिरयानी
रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के एक गुमनाम फूड लवर ने एक रेस्टोरेंट से एक ही डिश के लिए 5 लाख रुपये से अधिक का बिल चुकाया है. Zomato ने इसे अब तक का सबसे बड़ा सिंगल बिल बताया है. रिपोर्ट की मानें तो 2024 में भी बिरयानी भारत का सबसे पसंदीदा खाना बना रहा. जोमैटो ने बताया कि इस साल भारत में 9 करोड़ से ज्यादा की बिरयानी ऑर्डर की गई.
ये भी पढ़ें-UP News: घरवालों की डांट से नाराज प्रेमिका ने तेल में सिंदूर मिलाकर पी लिया, प्रेमी ने लगाई फांसी
इसका मतलब हर सेकंड तीन से अधिक बिरयानी के ऑर्डर डिलीवर किए गए हैं. भारत के दूसरे सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए खाने की बात करें तो वो पिज्जा है. इस आंकड़े से पता चलता है कि लोग एक तरफ तेजी से ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं साथ ही फास्ट फूड का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है. जोमैटो में अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस साल सबसे ज्यादा दिल्लीवासियों ने Zomato की सेवाओं का फायदा उठाया. इसके बाद दूसरे नंबर पर बेंगलुरु और तीसरे नंबर पर मुंबई का नाम है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

एक साल में खाने पर खर्च किए 5 लाख रुपये, Zomato ने ढूंढ निकाला Food Lover, ये है इस ईयर का फेवरेट फूड