Reliance Industries Limited: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक (Whole Time Director) के रूप में अनंत अंबानी की नियुक्ति किया है. वह 5 साल तक इस पद पर रहेंगे.
Slide Photos
Image
Caption
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें कंपनी में पूर्णकालिक निदेशक (Whole Time Director) बनाया गया है. वह इस पद 1 मई 2025 से 5 साल तक रहेंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज में अनंत अंबानी अभी तक नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर कार्यरत थे.
Image
Caption
रिलायंस ने एक्सचेंज फाइलिंग ने कहा कि अनंत अंबानी अभी तक नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन अब वे मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी में एक्टिव एग्जीक्यूटिव रोल में काम करेंगे.
Image
Caption
अनंत अंबानी Reliance Group की कई बड़ी कंपनियों के साथ जुड़े हुए हैं. इनमें जियो प्लेटफॉर्म (Jio Platforms) जिसके साथ वो मार्च 2020 में जुड़े थे. रिलायंस रिटेल वेंचर्स, रिलायंस न्यू एनर्जी और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी शामिल हैं.
Image
Caption
अनंत सितंबर 2022 से Reliance Foundation के बोर्ड मेंबर हैं. बोर्ड ने अगस्त 2023 में मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों आकाश, अनंत और ईशा अंबानी को कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशकों के रूप में नियुक्ति करने की अनुमति दी थी. अक्टूबर 2023 में शेयरधारकों ने भी मंजूरी दे दी थी.
Image
Caption
10 अप्रैल 1995 को जन्में अनंत अंबनी रिलायंस इंडस्ट्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत अंबानी (Anant Ambani Net Worth) की कुल संपत्ति 40 बिलियन डॉलर यानी 3.3 लाख करोड़ रुपये है. यह संपत्ति मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी 0.12% हिस्सेदारी से आती है.
Image
Caption
अनंत अंबानी की स्कूलिंग मुंबई से हुई है. उन्होंने अपने ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए Island चले गए. वहां की ब्राउन यूनिवर्सिटी से कॉलेज की पढ़ाई की.
Short Title
रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर बने Anant Ambani, जानिए उनकी पढ़ाई लिखाई