S-400 का रडार सिस्टम इतना एडवांस्ड है कि यह एक समय में 600 किलोमीटर की रेंज में एकसाथ 300 टारगेट्स तक को ट्रैक कर सकता है और नष्ट कर सकता है. इसमें एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक गाइडेंस सिस्टम का उपयोग किया गया है, जिससे इसकी मिसाइल हमेशा सटीक निशाने पर लगती हैं. इसकी नेविगेशन टेक्निक भी बेहद एडवांस है. यह 100 फीट से 40,000 फीट तक हर उड़ने वाली चीज की पहचान करके उसे निशाना बना सकता है.
Image

Parent fid weight
2