भारत ने अमेरिका के विरोध के बावजूद साल 2018 में रूस से S-400 मल्टी लेयर डिफेंस सिस्टम की 5 बैट्री यानी स्क्वॉड्रन खरीदने का समझौता किया था. यह समझौता 35,000 करोड़ रुपये का था यानी एक बैट्री की कीमत करीब 7,000 करोड़ रुपये है. इन सभी को देश की अलग-अलग सीमाओं पर तैनात किया गया है.
Image

Parent fid weight
0