ट्रैंकिग के शौकीन लोगों के लिए इस लेख में भारत के पांच उन ट्रेकों के बारे में बताया गया है जिन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल ट्रेक कहा जाता है. आज हम आपको उन्हीं ट्रैकों के बारे में कुछ खास बताने जा रहे हैं. यहां हम विस्तार से जानेंगे कौन सा ट्रैक कितना लंबा और कहां से कहां तक हैं.
Slide Photos
Image
Caption
हिमालयन रेंज दुनिया के कुछ सबसे रोमांचकारी ट्रैकों के लिए जाना जाता है. लद्दाख का चादर ट्रैक भारत के सबसे अधिक चैलेंजिग ट्रैकों में से एक है. जनवरी के अंत से मार्च के पहले सप्ताह से इस ट्रैक पर जाने का अलग ही मजाहै. इसका बेस कैंप चिलिंग है.
Image
Caption
हेमिस नेशनल पार्क, लद्दाख में स्थित, स्टोक कांगड़ी समुद्र तल से 20,190 फीट ऊंचा है. यहां से आप सिंधु घाटी का दृश्य बड़ी आसानी से देख सकते हैं. आठ दिन के इस ट्रैक को ऊचाई और ऑक्सीजन की कमी मुश्किल बनाती हैं.
Image
Caption
पिन पार्वती दर्रा चुनौतीपूर्ण रोमांच चाहने वाले ट्रेकर्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन के रूप में कार्य करता है. बर्शेनी से शुरू होने वाले इस ट्रैक के पूरा होने में 11 दिन लगते हैं. यहा जाने का सबसे सही समय जुलाई से सितंबर तक का होता है.
Image
Caption
ट्रैकर्स के बीच ये ट्रैक सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. 11 दिन तक चलने वाले इस में जाने का सबसे बढ़िया समय अप्रैल, मई, सितंबर और अक्टूबर है. यहां के सूर्योदय,सूर्यास्त, नदी, हिमालय की झलक, प्रमुख आकर्षण हैं.
Image
Caption
18,010 फीट की ऊंचाई पर स्थित, यह गढ़वाल हिमालय की सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में से एक है. ये ट्रैक उत्तराखंड का ड्रीम ट्रेक गंगोत्री से शुरू होता है और नाला कैंप और गढ़वाल के घने जंगलों से होकर गुजरता है. इसे पूरा करने में 13 दिनों का समय लगता है.