Agra Shop Collapse: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में बड़ा हादसा हो गया है. शनिवार को आगरा के सिकंदरा एरिया की आवास विकास कॉलोनी में दुकानों का रेनोवेशन कार्य करने के दौरान अचानक उनके ढह जाने से कई लोग मलबे में दब गए. बराबर में बने एक मकान के भी गिरने की खबर है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मलबे में 7 लोग दबे थे, जिनमें से 5 को आगरा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर लिया है, जबकि 2 लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं. मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है.
आवास-विकास की बनाई दुकानों की हो रही थी मरम्मत
जानकारी के मुताबिक, आवास विकास कॉलोनी इलाके में चार दुकानों का जीर्णोद्धार किया जा रहा था. ये दुकानें आवास विकास विभाग द्वारा बनवाकर आवंटित की गई थीं. इन दुकानों को आवंटित कराने वाले लोग इनकी मरम्मत करा रहे थे. इसी दौरान अचानक दुकानें भरभराकर गिर पड़ीं. दुकानों के गिरने के समय उनके अंदर मजदूर मौजूद थे. दुकानों के गिरने के साथ ही उनसे सटे मकान का भी कुछ हिस्सा गिर गया है.
आवाज सुनते ही दौड़ पड़े लोग
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सेक्टर-4 पुलिस चौकी के पास दुकानों और मकान के ढहने के दौरान इतनी जोरदार आवाज हुई कि आसपास के लोग घरों से निकल आए. दुकानों को गिरा देखकर लोग तेजी से उस तरफ दौड़े और मलबा हटाना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही आगरा पुलिस (Agra Police) भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें पुलिस के जवान स्थानीय लोगों व अन्य रेस्क्यू टीमों के साथ मिलकर मलबा हटाते दिख रहे हैं. मलबा हटाने के लिए JCB मशीनों की भी मदद ली गई है.
5 लोग किए गए रेस्क्यू, अस्पताल में चल रहा इलाज
जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू टीमों ने मलबे के अंदर से 5 लोगों को निकाला है. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, मलबे के अंदर 7 लोगों के दबे होने की खबर मिली थी. 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बाकी दो को रेस्क्यू करने की भी कोशिश चल रही है. कई थानों की फोर्स मौके पर रेस्क्यू में मदद कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Agra में चार दुकान अचानक ढही, 5 लोग बचाए गए, 2 अब भी मलबे में दबे, जानें कैसे हुआ हादसा