Crime News: आप ने हमेशा सुना होगा कि पूत कपूत हो सकते हैं, लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती. मां को अपनी संतान जान से भी प्यारी होती है, लेकिन एक कलयुगी मां ने इस ममता पर भी दाग लगा दिया. यहां 22 वर्षीय मां ने अपने 3 माह के नवजात बच्चे की पानी की टंकी डुबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने बच्चे को गुम होने की शिकायत दर्ज करा दी. मामले में जांच कर पुलिस ने आरोपी की करतूत को सामने ला दिया तो उसने बच्चे की हत्या करने के पीछे चौकाने वाली वजह बताई, जिसे सुनकर परिवार और पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गये. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

दरअसल यह मामला अहमदाबाद के अंबिकानगर का है. पुलिस के अनुसार, करिश्मा बघेल ने पिछले शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 3 महीने बेटा ख्याल गायब हो गया है. वह कहीं मिल नहीं रहा है. पुलिस ने बच्चे के पिता पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने सोमवार 7 अप्रैल को पीड़ित परिवार के घर में तलाशी शुरू की. इस दौरान बच्चे का शव घर के अंदर ही पानी के टैंक में मिला. इससे पुलिस को बच्चे की हत्या का शक उसके परिवार के लोगों पर ही हुआ. इसको लेकर पुलिस ने परिवार के सभी लोगों से अकेले में अलग अलग समय पर पूछताछ की. 

बच्चे की मां से पूछताछ पर हुआ शक

पुलिस अधिकारियों ने जब बच्चे की मां करिश्मा से पूछताछ की तो वह घबराने लगी. वह जवाबों में इधर उधर करने लगी. यह देखते ही पुलिस को शक हो गया. पुलिस अधिकारियों ने महिला ने कड़ी पूछताछ करने के साथ ही परिवार से उसका रवैया जाना. इसके बाद पुसिल ने महिला से अकेले में फिर से कड़ी पूछताछ की. इस पर महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसी ने बच्चे की हत्या की है. वहीं बच्चे की हत्या की वजह उसका रोना बताया. 

बहुत ज्यादा रोने की वजह से कर दी हत्या

पुलिस इंस्पेक्टर ने अनुसार, बच्चे की मां करिश्मा गर्भवती होने के बाद से ही भावनात्मक और शारीरिक रूप से परेशान रहती थी. पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझ रही थी. उसका व्यवहार में भी बदलाव आता जा रहा था. इसके बाद बच्चा होने और उसके रोने पर वह और ज्यादा परेशान रहने लगी. इसी के बाद बच्चे के बहुत ज्यादा रोने पर उसने महिला ने चिड़चिड़ाकर उसे पानी की टंकी में फेंक दिया. इससे बच्चे की मौत हो गई. वहीं महिला ने परिवार को बताया कि बच्चा गायब हो गया है. वह कहीं नहीं मिला रहा. पु​लिस ने आरोपी कलयुगी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ahmedabad news Mother upset with her 3 month child crying killed him police arrested accused women crime news
Short Title
बच्चे के रोने से परेशान मां ने ही कर दी हत्या, करतूत छिपाने के लिए चली ऐसी चाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mother Killed Her Son
Date updated
Date published
Home Title

बच्चे के रोने से परेशान मां ने ही कर दी हत्या, करतूत छिपाने के लिए चली ऐसी चाल, जानकर सन्न रह गया परिवार

Word Count
470
Author Type
Author