Bareilly News: उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश तक, हर तरफ से पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है, जहां पत्नी ने शादी के 16 साल बाद हुए इश्क को पाने के लिए पति को 'चूहे की मौत' मार दिया. पत्नी ने पहले पति को चूहा मारने वाला जहर मिलाकर चाय पिलाई. इसके बाद प्रेमी को फोन करके बुलाया और दोनों ने मिलकर पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद इसे सुसाइड का मामला दिखाने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. हालांकि सुनियोजित तरीके से की गई हत्या की कहानी पोस्टमार्टम में खुल गई, जिसके बाद पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

नगर पंचायत में संविदा सफाई कर्मी था पति
बरेली की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में संविदा पर सफाई कर्मी का काम करने वाले केहर सिंह का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला था. एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, 35 वर्षीय केहर सिंह नगर पंचायत कार्यालय के पीछे ठाकुरद्वारा मोहल्ले में किराये के मकान में पत्नी के साथ रहता था. गुरुवार शाम को उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो मोहल्ले वाले मौके पर पहुंच गए. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे लोगों ने तोड़ा तो केहर सिंह का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. प्रथम दृष्टया इसे सुसाइड का मामला माना गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली पोल
केहर सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया गया तो सारी पोल खुल गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया था, लेकिन मृतक के गले पर उंगलियों से दबाने के निशान मिले थे. इसके बाद केहर सिंह के भाई ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पिंटू को नामजद करते हुए हत्या की तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने पूछताछ की तो पत्नी ने चाय में चूहा मारने की दवा देने के बाद प्रेमी को फोन करके बुलाने और फिर मिलकर केहर सिंह का गला दबाने की बात मान ली. पुलिस ने पत्नी और पिंटू को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है.

मेडिकल कॉलेज में काम करते समय हुआ पत्नी को इश्क
एसपी देहात के मुताबिक, केहर सिंह की शादी को करीब 16 साल हो चुके थे. उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी पत्नी एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी कर रही थी, जहां उसके साथ रसोईघर में रहने वाले बुलंदशहर निवासी पिंटू से हंसी-मजाक के बीच उसे प्यार हो गया. दोनों के बीच अवैध संबंध भी कायम हो गए. इस बात की जानकारी केहर सिंह को भी मिल गई, जिसे लेकर उसका आए दिन अपनी पत्नी से विवाद रहता था. केहर सिंह उसे बार-बार नौकरी छोड़ने के लिए कह रहा था. पड़ोसियों ने बताया कि घटना वाले दिन भी दोनों के बीच बेहद झगड़ा हुआ था, जिसकी आवाज बाहर तक सुनाई दे रही थी. इसके बाद ही पत्नी ने हत्या की साजिश रची और उसे प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दे दिया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
bareilly murder case wife killed husband with help her lover after give him rat killer mix tea in fatehganj west bareilly uttar pradesh read bareilly news
Short Title
Bareilly News: शादी के 16 साल बाद इश्क में पड़ी बीवी, पति को चूहे मार दवा मिली च
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bareilly में पति को मारने वाली पत्नी और उसका प्रेमी पुलिस ने जेल पहुंचा दिए हैं.
Caption

Bareilly में पति को मारने वाली पत्नी और उसका प्रेमी पुलिस ने जेल पहुंचा दिए हैं.

Date updated
Date published
Home Title

16 साल बाद इश्क में पड़ी बीवी, पति को चाय मे दी चूहे मार दवा, फिर लटका दिया फंदे पर

Word Count
658
Author Type
Author